Bluetooth Calling वाली सस्ती स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 2,000 रुपये से कम, बिना फोन टच किए करें बात

भारत में Ambrane Wise Roam स्मार्टवॉच लॉन्च हो गई है. इसकी कीमत 2000 रुपये से कम है. लेकिन, इसमें Bluetooth Calling फंक्शनलिटी दी गई है.

Advertisement
Ambrane Wise Roam Ambrane Wise Roam

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2022,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST
  • वॉच में दी गई है 260mAh की बैटरी
  • दिए गए हैं हेल्थ रिलेटेड कई फीचर्स

Ambrane ने अपनी नई स्मार्टवॉच सीरीज Wise Roam लॉन्च कर दी है. इस अफोर्डेबल स्मार्टवॉच में Bluetooth calling और 100+ क्लाउड-बेस्ड वॉच फेस दिए गए हैं. इस स्मार्टवॉच में वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. 

Ambrane Wise Roam की कीमत

Ambrane Wise Roam को ई-कॉमर्स साइट Flipkart के लिए बेचा जा रहा है. इस स्मार्टवॉच की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. इस स्मार्टवॉच को Jade ब्लैक, स्टोन ग्रे और Fern ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

Advertisement

Ambrane Wise Roam के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स 

Ambrane Wise Roam स्मार्टवॉच में 1.28-इंच की सर्कुलर LucidDisplay और एक 2.5D कर्व्ड ग्लास दी गई है. इसकी स्क्रीन 450 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें थिएटर मोड का भी सपोर्ट दिया गया है. जिससे ब्राइटनेस को कम करके वाइब्रेशन को लो कर दिया जाता है. 

ये भी पढ़ें:- Realme का सस्ता 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 12,000 रुपये से भी कम, दिए गए हैं कई बेहतरीन फीचर्स

Ambrane Wise Roam की खास बात इसमें दी गई Bluetooth calling फंक्शनलिटी है. कम कीमत पर आपको इसमें ब्लूटूथ कॉल का फीचर मिलेगा. इसमें कई हेल्थ रिलेटेड फीचर्स भी दिए गए हैं. इस वॉच में आफको हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, SpO2, स्लीप और दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे. 

Ambrane Wise Roam स्मार्टवॉच में सेडेंटरी रिमाइंडर, वेदर फॉरकास्ट, High AR अलर्ट और ब्रिथ ट्रेनिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस वॉच को एंड्रऑयड और आईओएस दोनों के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. 

Advertisement

इसे Google Fit और Apple Health के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें 260mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि इसे चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है. 

इससे यूजर्स को इनकमिंग कॉल, टैक्सट मैसेज दूसरे नोटिफिकेशन के बारे में अपडेट मिलता रहता है. इसमें अलार्म, म्यूजिक कंट्रोल, रिमोट कैमरा शटर, फाइंड फोनजैसे फीचर्स और दो इनबिल्ट गेम्स मिलेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement