Amazon Prime Video का नया फीचर, पसंद आने वाली क्लिप को कर सकेंगे शेयर

Amazon Prime ने एक नया क्लिप शेयरिंग फीचर अनाउंस किया है. इससे यूजर्स मूवी या वेब-सीरीज से शॉर्ट क्लिप शेयर कर सकते हैं. 

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST
  • 30 सेकेंड तक की क्लिप शेयर कर सकते हैं
  • सेलेक्टेड मूवीज और शोज के लिए ये फीचर

कई बार ऐसा होता है कि आप मूवी या वेब-सीरीज के किसी सीन को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना चाहते हैं. ये अब Amazon Prime के साथ संभव है. Amazon Prime ने एक नया क्लिप शेयरिंग फीचर अनाउंस किया है. इससे यूजर्स मूवी या वेब-सीरीज से शॉर्ट क्लिप शेयर कर सकते हैं. 

इससे पहले Amazon Prime से शॉर्ट वीडियो क्लिप शेयर करना आसान नहीं था क्योंकि कंपनी स्क्रीन शेयरिंग अलाउ नहीं की थी. अब यूजर्स को इसको लेकर एक डेडिकेटेड क्लिप शेयरिंग फीचर मिलेगा. इससे वो फैमली और फ्रेंड्स के साथ क्लिप शेयर कर सकते हैं. 

Advertisement

Amazon Prime से यूजर्स Prime Video से 30 सेकेंड तक की वीडियो क्लिप को शेयर कर सकते हैं. इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे Facebook, Twitter, Instagram के अलावा डायरेक्ट मैसेज से भी भेजा जा सकता है. हालांकि, ये फीचर फिलहाल सेलेक्टेड मूवीज और शोज के लिए ही उपलब्ध है. 

आने वाले टाइम में इसमें और भी मूवीज को ऐड किया जाएगा. ये फीचर फिलहाल iOS यूजर्स के लिए अमेरिका में जारी किया गया है. इस फीचर को यूज करने के लिए Amazon Prime पर सीरीज या मूवीज देखते टाइम बॉटम पर मौजूद Share a Clip बटन पर क्लिक करना होगा. 

इससे शो पॉज हो जाएगा और एक क्लिप, एडिट और शेयर स्क्रीन ओपन हो जाएगा. एडिटिंग विंडो ओपन होने पर Prime आपके सेलेक्ट किए वीडियो का 30 सेकेंड का क्लिप जेनरेट करेगा. आप इसे शेयर करने से पहले प्रीव्यू कर सकेंगे. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement