Amazon दे रहा है आपको 25 हजार रुपये जीतने का मौका, घर बैठे विजेता बनने का मौका

Amazon App Quiz: Amazon के इस क्विज में हिस्सा लेकर आप Amazon Pay Balance में इनाम जीत सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान सवालों के जवाब देने होंगे.

Advertisement
Amazon Amazon

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:29 PM IST
  • Amazon ऐप से जीतें इनाम
  • जानें क्विज खेलने का पूरा प्रोसेस

Amazon आपको आज इनाम जीतने का मौका दे रहा है. आपको बता दें कि Amazon पर हर रोज ऐप क्विज का आयोजन किया जाता है. इसके सभी सवालों के सही जवाब देकर आप Amazon Pay Balance में इनाम जीत सकते हैं. 

आज यानी 18 फरवरी को सभी पांच सवाल के सही जवाब देने पर आप लकी विनर हो सकते हैं. विनर बनने पर आपको 25,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.ये प्राइज आपके Amazon Pay बैलेंस में दिया जाएगा.

Advertisement

इसमें एलिजिबल होने के लिए आपको 5 सवालों के जवाब देने होंगे. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. Amazon app quiz में सवाल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स पर बेस्ड होते हैं. इसमें भाग लेने के लिए आपको Amazon ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना होगा. Amazon ऐप एंड्रॉयड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

ऐसे खेलें क्विज 

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसमें अपने अकाउंट से लॉगिन कर लें. इसके बाद ऐप में फन जोन सेक्शन में जाएं. इसे आप सर्च करके भी सीधे ओपन कर सकते हैं. फन जोन में डेली क्विज सेक्शन में जाकर क्विज खेल सकते हैं.

ये क्विज पूरे दिन तक के लिए वैलिड होता है. इसमें ज्यादातर एक ही विनर होते हैं. विनर का फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाता है. आज के विनर के बारे में कल यानी 19 फरवरी यानी कल बताया जाएगा. यहां पर आपको आज के सभी सवाल और उसके जवाब बता रहे हैं.

Advertisement

आज का पहला सवाल 

1. The Davis Cup 2021 was won by which country?

जवाब- Russia

2. Which word was named Dictionary.com's word of the year 2021?

जवाब- Allyship

3. Authored by Dinyar Patel, complete the title of this book: "Naoroji: Pioneer of Indian _________".

जवाब- Nationalism

4. Who is the founder of this company, that started out as a watch brand in 1984?

जवाब- Xerxes Desai

5. Physician Johann Freiherr von Mikulicz-Radecki created primitive versions of these for what in 1897?

जवाब- Surgery


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement