Akai ने भारत में लॉन्च किए डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर, कीमत से फीचर्स तक जानिए फुल डिटेल

Akai ने भारतीय बाजार में अपनी नए रेफ्रिजरेटर रेंज को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कई मॉडल्स लॉन्च किए हैं, जो दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. ब्रांड ने 1 स्टार से लेकर 5 स्टार तक की रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स को इंट्रोड्यूस किया है. ये रेफ्रिजरेटर्स वाइड वोल्टेज रेंज के साथ आते हैं, जिससे पावर फ्लकचुएशन के वक्त भी स्टेबल कूलिंग मिलेगी. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
Akai ने लॉन्च किए नए रेफ्रिजरेटर Akai ने लॉन्च किए नए रेफ्रिजरेटर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

Akai ने अपने रेफ्रिजरेटर की नई रेंज लॉन्च कर दी है. कंपनी डायरेक्ट कूल सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने 48 लीटर से 230 लीटर तक की कैपेसिटी वाले मल्टीपल ऑप्शन्स को लॉन्च किया है. इनमें आपको 1 स्टार से 5 स्टार तक की रेटिंग का ऑप्शन मिलता है. 

ब्रांड के लेटेस्ट रेफ्रिजरेटर्स में दमदार कूलिंग परफॉर्मेंस के साथ एंटी बैक्टेरियल डोर गैसकेट, टफ ग्लास शेल्फ्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने इसमें मैन्युअल या पुश बटन डिफ्रॉस्ट का विकल्प भी दिया है. ब्रांड के रेफ्रिजरेटर मल्टीपल कलर ऑप्शन में आते हैं. 

Advertisement

क्या है खास?

Akai के रेफ्रिजरेटर में कर्व्ड डिजाइन और ग्लास डोर दिया गया है. आप इन रेफ्रिजरेटर्स को सिल्वर, वाइन और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. इन्हें मॉर्डन यूज के लिए तैयार किया गया है. इसमें बेस स्टोरेज बास्केट, LED लाइटिंग और दूसरे फीचर्स मिलते हैं. 

यह भी पढ़ें: Whirlpool ने लॉन्च किया खास रेफ्रिजरेटर, 10 मिनट में फ्रीजर बन जाता है फ्रिज

कंपनी ने अपने लेटेस्ट रेफ्रिजरेटर्स में बॉटल सेप्रेटर, सॉफ्ट बास्केट और एग ट्रे जैसे जरूरी फीचर्स को दिया है. वहीं प्रीमियम ऑप्शन में कंपनी ने ब्यूटी और मेडिसिन के लिए अलग से बॉक्स दिया है. डिवाइस फिक्ड स्पीड कंप्रेसर पर काम करता है. इसमें आपको वाइड वोल्टेज रेंज का विकल्प मिलता है. 

इससे पावर फ्लकचुएशन के वक्त भी स्टेबल कूलिंग मिलेगी. Akai अपने रेफ्रिजरेटर्स पर 1 साल की कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी दे रहा है. वहीं कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी चुनिंदा मॉडल्स पर दे रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Haier Phoenix रेफ्रिजरेटर सीरीज लॉन्च, ग्लास डोर डिजाइन के साथ मिलते हैं दमदार फीचर्स

कितनी है कीमत? 

Akai ने नई रेफ्रिजरेटर सीरीज 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर आती है. इन प्रोडक्ट्स को आप प्रमुख रिटेल आउटलेट से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही ये प्रोडक्ट्स ऑनलाइन स्टोर्स और Akai की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं. कंपनी के MD और CEO अनुराग शर्मा का कहना है कि वे Akai के जरिए वे इनोवेशन और ग्लोबल टेक्नोलॉजी को भारतीय घरों में किफायती कीमत पर पहुंचाने पर फोकस रखेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement