पिछले महीने Airtel, Vodafone और Jio ने अनाउंस किया था कि वो आने वाले महीनों में 5G सर्विस ला रहे हैं. Airtel ने अब घोषणा की है कि 5G एक महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. इसमें पहले स्टेज में मेजर मेट्रो सिटी को कवर किया जाएगा.
नए सिम की नहीं होगी जरूरत
जबकि देश के सभी शहरी इलाकों में इस सर्विस को साल 2023 के अंत तक जारी कर दिया जाएगा. कंपनी ने ये भी बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च 2024 तक 5G सर्विस शुरू कर दी जाएगी. Airtel ने बताया है कि जिनलोगों ने 4G पर सिम को अपग्रेड करवाया है उनको नए सिम की जरूरत नहीं होगी.
क्योंकि ये 5G सर्विस को सपोर्ट करेगा. आपके एरिया में 5G का नेटवर्क मिलेगा या नहीं, इसका पता आप Airtel Thanks ऐप से कर सकते हैं. हालांकि, इस फीचर को सर्विस लॉन्च होने के बाद ही लाइव किया जाएगा. यानी अभी आप इसके बारे में चेक नहीं कर सकते हैं.
मिलेगी Non-Standalone 5G सर्विस
आपको बता दें कि 5G स्पेक्ट्रम ऑक्शन के दौरान कंपनी ने 43,084 करोड़ रुपये खर्च किए. कंपनी ने देश में 5G इंफ्रास्ट्रक्चर सेटअप के लिए Nokia, Samsung और Ericsson के साथ पार्टनरशिप की है. कंपनी ने देश में Non-Standalone 5G सर्विस देगी.
जबकि हाल ही में जियो ने घोषणा की है वो Standalone 5G सर्विस देगी. इससे यूजर्स को ज्यादा इंटरनेट स्पीड मिलेगी. Reliance Jio ने 5G स्पेक्ट्रम नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा रुपये खर्च किए. कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि ये अक्टूबर में 5G सर्विस शुरू करेगी.
हालांकि, पहले प्रमुख शहरों में ही 5G की सेवा दी जाएगी. इसके बाद बाकी जगहों पर भी 5G सर्विस लॉन्च की जाएगी. कंपनी ने कहा है कि साल 2023 के अंत तक पूरे देश में 5G सर्विस लॉन्च हो जाएगी. लोग भी इसके लिए तैयार हो रहे हैं. पिछली तिमाही में 5G फोन्स की बिक्री में भारी बढ़ोत्तरी देखी गई थी.
aajtak.in