भारतीय मार्केट में होगी नए प्लेयर की एंट्री, 25 मार्च को लॉन्च होगा Acer का फोन

Acer Smartphone Launch Date: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Acer की रिएंट्री हो रही है. ब्रांड का नया फोन इस महीने यानी मार्च में लॉन्च होगा. ये अभी कन्फर्म नहीं है कि कंपनी एक फोन लॉन्च करेगी या ज्यादा. ब्रांड ने एक टीजर जारी कर स्मार्टफोन की लॉन्च डेट की जानकारी दी है. पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजी से Acer के साथ फोन लॉन्च करने के लिए पार्टनरशिप की थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक नए प्लेयर की एंट्री होने वाली है. हम बात कर रहे हैं Acer की, जो जल्द ही भारत में अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर सकती है. पिछले साल Indkal टेक्नोलॉजी ने Acer के साथ पार्टनरशिप की थी, जिसके तहत कंपनी भारत में Acer ब्रांडिंग वाले फोन्स मैन्युफैक्चर और बेचने वाली है. 

पहले कयास लगाया जा रहा था कि कंपनी साल 2024 के अंत में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी, लेकिन इसमें थोड़ी देर हो गई है. अब कंपनी ने अपना फोन लेकर आ रही है, जिसका टीजर जारी कर दिया है. ब्रांड 25 मार्च 2025 को अपने नए फोन को लॉन्च करेगी, जिसका पोस्टर लाइव हो गया है. 

Advertisement

कितने रुपये में हो सकता है लॉन्च?

प्रोमो इमेज में एक एक्ट्रोनॉट स्पेस में तैरता हुआ दिख रहा है, जिसका बैकग्राउंड ब्लैक है. इस तस्वीर में The Next Horizon लिखा हुआ है. इसके साथ में Acer का लोगो भी मौजूद है. कंपनी ने पिछले साल Acer से पार्टनरशिप के वक्त कहा था कि उनका फोकस 15 हजार से 50 हजार रुपये के बजट वाले फोन्स पर होगा. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किया सस्ता लैपटॉप, 14990 रुपये से शुरू होती है कीमत

हालांकि, कंपनी एंट्री लेवल वाले सेगमेंट से ही एंट्री कर सकती है. कंपनी ने उस वक्त बताया था कि वो कुछ प्रीमियम स्मार्टफोन्स भी भारत में लेकर आएंगे, जिसमें बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स, कटिंग-एज हार्डवेयर और एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी मिलेगी. 

Amazon पर होगी सेल

वैसे कंपनी के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. Acer India की आधिकारिक वेबसाइट पर दो स्मार्टफोन्स- Acerone Liquid S162E4 और Acerone Liquid S272E4 इस साल जनवरी में लिस्ट हुए थे. ये दोनों ही फोन्स 4G स्पेसिफिकेशन्स वाले थे, जिसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Acer Smart TV भारत में हुए लॉन्च, 14,999 रुपये से शुरू है कीमत, मिलता है Android 14

इसके अलावा कंपनी ने HD+ स्क्रीन और 5000mAh की बैटरी इन फोन्स में दी थी. हालांकि, इस बात की जानकारी नहीं है कि कंपनी इन फोन्स को ही भारत में लॉन्च करेगी या नहीं. एसर के स्मार्टफोन्स Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. फोन के बारे में ब्रांड ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement