नया Aadhaar App कैसे काम करेगा? कैसे इससे डेटा का दुरुपयोग और लीक का खतरा कम होगा, यहां समझें

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI) द्वारा तैयार किया गया आधार कार्ड आजकल हर एक भारतीय के लिए जरूरी बन गया है. एयरपोर्ट, होटल या अन्य किसी जगह वेरिफिकेशन कराना होगा, हर जगह आधार कार्ड की कॉपी का ओरिजनल कार्ड दिखाना होता है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. इसके लिए केंद्रीय मंत्री ने नया आधार मोबाइल ऐप लॉन्च कर दिया है.

Advertisement
Aadhaar New App Aadhaar New App

aajtak.in

  • ,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

Aadhaar Card को लेकर एक नया ऐप लॉन्च हो गया है, जो असल में यूजर्स की डेटा प्राइवेसी को बरकरार रखेगा और यूजर्स को कहीं भी आधार कार्ड या उसकी फोटो कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी. केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में नए ऐप की जानकारी दी. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आधार ऑथेंटिकेशन का नया ऐप आने के बाद यूजर्स को होटल से एयरपोर्ट तक, कहीं भी आधार कार्ड या उसकी कॉपी लेकर घूमने की जरूरत नहीं होगी. यहां आपको बताते चलें कि यह ऐप अभी बीटा वर्जन में है और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकारण (UIDAI)  इसपर टेस्टिंग कर रहा है. 

Advertisement

आधार ऑथेंटिकेशन UPI जैसा सिंपल होगा 

मंत्री अश्विनी वैष्णव ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में दिखाया है कि ये नया आधार ऐप कैसे काम करता है.  पोस्ट में उन्होंने लिखा, न्यू आधार ऐप, फेस आइडी ऑथेंटिकेशन वाया मोबाइल ऐप. इसके साथ ही उन्होंने नो फिजिकल कार्ड और नौ फोटोकॉपी जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया है.

छोटे से वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि पहले एक क्विक रिस्पोंस कोड (QR Code) को स्कैन करना होगा, उसके बाद वह ऐप सेल्फी कैमरे के जरिए आपके फेस ऑथेंटिकेट करेगा. जानकारी के मुताबिक, इस ऑथेंटिकेशन में सिर्फ बेसिक डिटेल्स को शेयर किया जाएगा, जो उसको चाहिए. मौजूदा समय में आधार कार्ड स्कैन कराने पर या फिर उसकी कॉपी देने पर आधार कार्ड पर प्रिंटेड सभी डिटेल्स उस शख्स या एजेंसी तक पहुंच जाती हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: आ गया नया Aadhaar App, मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शेयर किया वीडियो, ऐसे करेगा काम

डेटा सेफ्टी में मदद करेगा ये नया ऐप 

असल में एयरपोर्ट समेत कई जगहों पर लोगों को अपना आधार कार्ड या उसकी कॉपी लेकर जानी होती है. ऐसे में अगर आधार कार्ड होल्डर्स उस आधार कार्ड की कॉपी किसी दूसरे को सौंप देते है, तो आधार कार्ड पर प्रिंटेट सभी डिटेल्स उस शख्स या एजेंसी तक पहुंच जाती हैं. ऐसे में अन्य कोई शख्स या साइबर ठग, आधार पर प्रिटेंट डिटेल्स का मिस्यूज कर सकते हैं और आर्थिक तौर पर आपको नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. 

नए आधार ऐप से क्या होगा फायदा? 

नया आधार ऐप आने के बाद आपके आधार कार्ड की डिटेल्स पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. यह सुनिश्चित करेगा कि आपके आधार कार्ड से जुड़ा डेटा लीक नहीं होगा. नए ऐप पर ऑथेंटिकेशन के प्रोसेस से उस शख्स या उस एजेंसी तक सिर्फ वही डिटेल्स पहुंचेगी, जिसकी असल में उसे जरूरत है. 

आधार के नए ऐप में खास क्या है?

  • आधार के नए ऐप से फेस आईडी और क्यूआर स्कैनिंग के जरिए डिजिटली वेरिफिकेशन होगा. 
  • आधार के नए ऐप से यूजर्स के अनुमति के बिना डेटा शेयर नहीं होगा, प्राइवेसी में इजाफा होगा. 
  • अब वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट की फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी.
  • होटल, एयरपोर्ट पर फोटोकॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. आधार के नए ऐप से फर्ज़ीवाड़ा और एडिटिंग की कोई गुंजाइश नहीं होगी.

यह भी पढ़ें: ChatGPT कैसे बना रहा फर्जी Aadhaar और Pan Card? सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल

Advertisement

सावधान! साइबर ठगों बना सकते हैं शिकार 

नया आधार ऐप को इंस्टॉल करने की ख्वाहिश रखने वालों को बता देते हैं कि यह ऐप Google play Store पर आया है या नहीं, उसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है. हमने इसको चेक किया तो हमें Unique Identification Authority of India की तरफ से प्ले स्टोर पर सिर्फ दो ऐप नजर आए, जिनमें से कोई भी अप्रैल 2025 में जारी नहीं किए गए, शायद ये ऐप सभी टेस्टिंग पूरी होने के बाद प्ले स्टोर पर जारी किया जाएगा. ऐसे में अगर कोई शख्स आपको फोन कॉल करके नया ऐप इंस्टॉल करने को कहता तो सतर्क रहें और ऐप हमेशा ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement