5G Call तो हो गई लेकिन कब लॉन्च होगा नेटवर्क? क्या है भारत की अब तक तैयारी

5G In India: भारत में 5G कब लॉन्च होगा? यह सवाल बहुत से लोगों के जेहन में है, लेकिन इसका जवाब या कोई तय तारीख अभी तक सामने नहीं आई है. आई है तो सिर्फ इससे जुड़ी रिपोर्ट्स और खबरें. गुरुवार को भारत में पहली 5G कॉल का सफल परीक्षण हो गया है. आइए जानते हैं कब तक आएगा 5G नेटवर्क.

Advertisement
5G 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST
  • गुरुवार को भारत में पहली 5G Call का परीक्षण हुआ
  • टेलीकॉम कंपनियां कर चुकी हैं 5G ट्रायल
  • स्पेक्ट्रम नीलामी की तारीख अभी तय नहीं

भारत में 5G Call का सफल परीक्षण हो गया है. केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने IIT मद्रास में भारत की पहली 5G कॉल की और इसके साथ ही उन्होंने वीडियो कॉल भी की. हालांकि अभी तक 5G की लॉन्च डेट का ऐलान नहीं हुआ है.

5G ट्रायल टेस्ट, 5G कॉल और 5G स्पेक्ट्रम जैसे टर्म तो हमें सुनने को मिल रहे हैं, लेकिन 5G नेटवर्क लॉन्च की तारीख का अभी तक कोई पता नहीं है. किसी भी टेक्नोलॉजी लवर की तरह हमें भी 5G की आधिकारिक तारीख के ऐलान का इंतजार है.

Advertisement

लॉन्च तो दूर की बात है अभी तक 5G स्पेट्रम की नीलामी की सही तारीख की भी जानकारी नहीं है. स्पेक्ट्रम नीलामी के सुझावों को कैबिनेट से मंजूरी नहीं मिली है. मंजूरी मिलने के बाद ही दूरसंचार विभाग आगे की प्रक्रिया शुरू करेगा. आइए जानते हैं भारत में कब तक लॉन्च होगा 5G. 

क्यो हो रही 5G में देरी?

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार इस साल की दूसरी छमाही में 5G स्पेक्ट्रम के मेगा ऑक्शन की तैयारी में है. हालांकि, सरकार का यह प्लान लेट हो सकता है. दरअसल, DoT (डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन) चाहता है कि 1 जुलाई 2022 के बाद इंपोर्टेड सभी नेटवर्क गियर की टेस्टिंग MTCTE (Mandatory Testing & Certification of Telecom Equipment) के तहत लोकल लैब में हो.

इस कदम को लेकर इंडस्ट्री में मिली-जुली प्रतिक्रिया है. दूरसंचार विभाग के इस फैसले की वजह से 5G की लॉन्चिंग में देरी हो सकती है. ET की खबर के मुताबिक, प्रमुख ग्लोबल नेटवर्क के टॉप एग्जीक्यूटिव्स ने सरकार से 2G नेटवर्क को इस टेस्ट से बाहर रखने की मांग की है.

Advertisement

वहीं कुछ अन्य एग्जीक्यूटिव्स 5G रोल आउट में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए सरकार को लोकल टेस्टिंग को 1 जनवरी 2023 से लागू करना चाहिए. बहरहाल सरकार क्या फैसला करती है, ये अभी साफ नहीं है, लेकिन 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी के लिए अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है. 

कॉल तो हो गई नेटवर्क कब आएगा?

हाल में ही भारत में 5G कॉल और वीडियो कॉल का सफल परीक्षण कर लिया गया है. वहीं टेलीकॉम कंपनियों ने भी 5G का ट्रायल कर लिया है. ऐसे में रुकावट 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी, सुझाव और कीमतों के तय होने में है. रिपोर्ट्स की मानें तो जुलाई 2022 तक स्पेक्ट्रम नीलामी हो सकती है.

सरकार इस साल 15 अगस्त के मौके पर 5G नेटवर्क को लाइव देखना चाहती है, लेकिन इसकी उम्मीद बहुत कम है. स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद उम्मीद है कि जल्द ही टेलीकॉम कंपनियां 5G रोलआउट कर देंगी. यानी हमें इस साल के अंत तक देश में 5G नेटवर्क देखने को मिल सकता है. हालांकि, इसके सभी यूजर्स तक पहुंचने में अभी वक्त लगेगा. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement