चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi भारत में Mi Watch Revolve Active लॉन्च करने की तैयारी में है. इससे पहले कंपनी ने भारत में Mi Watch Revolve की कीमत कम करने का ऐलान किया है.
Mi Watch Revolve को भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. हालांकि बाद में इसकी कीमत बढ़ा कर 10,999 रुपये कर दी थी. आम तौर पर शाओमी इस तरह से करती है, पहले प्रोडक्ट को सस्ता में लॉन्च करके सुर्खियां बटोरती है और बाद में प्रोडक्ट्स की कीमतें बढ़ा दी जाती हैं.
Mi Watch Revovle अब 7,999 रुपये में मिल रही है. चूंकि कंपनी अब नए स्मार्ट वॉच भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है, इसलिए इसकी कीमत कम की जा रही है.
Mi Watch Revolve के फीचर्स की बात करें तो इसमें 1.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले है. फ्रेम स्टेनलेस स्टील का है और इसके साथ ऐक्टिविटी ट्रैकिंग फीचर भी है.
Mi Watch Revolve में जीपीएस का सपोर्ट भी है और ये 5ATM तक वॉटर रेजिस्टेंट है. इसमें हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, लेकिन Spo2 मॉनिटर यानी ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर का सपोर्ट नहीं है.
Mi Watch Revovle कनेक्टिविटी की बात करें तो इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के साथ ही कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें ब्लूटूथ 5 सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्ट वॉच की बैटरी 420mAh की है और कंपनी की दावा है कि ये 14 दिन का बैटरी बैकअप देगी.
बहरहाल इस कीमत पर और भी स्मार्ट वॉच और बैंड मार्केट में उपलब्ध हैं. इससे बेटर भी ऑप्शन मिलेगा. क्योंकि अगर आप 8 हजार रुपये लगा रहे हैं और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर भी न मिले तो कोरोना के समय में ये बेटर डील तो नहीं ही है.