Advertisement

टेक न्यूज़

Windows 11 लॉन्च से पहले लीक, बदल गया स्टार्ट मेन्यू और डिजाइन

मुन्ज़िर अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 16 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:15 PM IST
  • 1/7

Windows 11 लॉन्च से पहले लीक हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कई साल के बाद Windows 10 के बाद अगला बड़ा अपडेट आ रहा है. चीनी साइट Baidu पर Windows 11 के स्क्रीनशॉट मिले थे. 24 जून को Windows 11 लॉन्च किया जा सकता है. 

Photo: The Verge

  • 2/7

Windows 11 लॉन्च से पहले लीक हो गया है. माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से कई साल के बाद Windows 10 के बाद अगला बड़ा अपडेट आ रहा है. चीनी साइट Baidu पर Windows 11 के स्क्रीनशॉट मिले थे. 24 जून को Windows 11 लॉन्च किया जा सकता है. 

 

Photo: The Verge

  • 3/7

Windows 11 का यूजर इंटरफेस Windows 10 से थोड़ा अलग होगा. बड़े डिजाइन बदलाव की बात करें तो ये टास्कबार में होने वाला है. टास्कबार में ऐप आइकॉन्स सेंटर में दिख रहे हैं. इतना ही नहीं नया स्टार्ट बटन और मेन्यू भी देखा जा सकता है. 

 

Photo: The Verge

Advertisement
  • 4/7

Windows 10 में जो स्टार्ट मेन्यू मिलता है उसी को और आसान करके Windows 11 में दिया गया है. हालांकि यहां आपको Windows 10 की तरह लाइव टाइल्स देखने को नहीं मिलेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक यहां क्विक रीस्टार्ट और शटडाउन बटन होगा. इसके अलावा स्टार्ट मेन्यू में पिन्ड ऐप्स, रीसेंट फाइल्स होंगे. 

 

Photo: The Verge

  • 5/7

टास्कबार की बात करें तो अगर आपको सेंटर में नहीं रखना है तो इसे Windows 10 की तरह ही लेफ्ट साइड में एक जगह पर रख सकते हैं. Windows 11 फाइल एक्स्प्लोरर और आइकॉन्स में भी बदलाव किए गए हैं.
 

Photo: The Verge

  • 6/7

Windows 11 के साथ आपको नए विजेट्स मिलेंगे. इसके अलावा Windows 11 के ट्रांजिशन इफेक्ट्स में भी नयापन दिखेगा. एनिमेशन में भी बदलाव दिखेंगे. खास बात ये है कि Windows 11 के साथ नया बूट एनिमेशन दिया गया है जिसके साथ स्टार्टअप साउंड भी दिया गया है. 

Photo: The Verge 

Advertisement
  • 7/7

गौरतलब है कि Windows 11 का ISO फाइल लीक हो गया है. हालांकि ये फुल वर्जन नहीं है. ISO फाइल पायरेटेड है और लोग इसे टेस्टिंग के लिए अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल भी कर रहे हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement