Vodafone Idea (Vi) ने अपने 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. ऐसे में अब कंपनी के ग्राहकों को इस प्लान में पहले से ज्यादा डेटा और वैलिडिटी का फायदा मिलेगा. पहले इस प्लान में ग्राहकों को 1GB डेटा और 24 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी.
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने 199 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. ऐसे में ग्राहकों को अब इसमें रोज 1.5GB डेटा और 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी. पहले इसमें रोज 1GB डेटा और केवल 24 दिन की वैलिडिटी दी जाती थी.
फिलहाल बदला हुआ ये प्लान कंपनी की वेबसाइट पर दिखाई नहीं दे रहा है. वेबसाइट पर ये प्रीपेड प्लान पुराने बेनिफिट्स के साथ ही लिस्टेड है. आपको बता दें Vi के 199 रुपये वाले प्लान में अनिलिमिटेड कॉल्स, रोज 100SMS और Vi Movies & TV बेसिक एक्सेस जैसे बाकी फायदे भी दिए जाते हैं.
ज्यादा संभावना ये है कि बदला गया 199 रुपये वाला प्लान चुनिंदा यूजर्स के लिए रिजर्व रखा गया हो. यानी ये प्लान ऐसे ग्राहकों को उनके रीजन या पुराने रिचार्ज रिकॉर्ड के आधार पर ऑफर किया जा रहा हो. क्योंकि, अपडेटेड ऐप में भी प्लान पुराने बेनिफिट्स के साथ ही लिस्टेड है.
साथ ही आपको बता दें Vi ने हाल ही में 447 रुपये वाले प्लान को भी पेश किया था. ये प्लान 60 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस दौरान ग्राहकों को इसमें बिना डेली डेटा लिमिट 50GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स दिए जाते हैं.
साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS और Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी ऑफर किया जाता है.