Advertisement

टेक न्यूज़

आज रात से बंद हो जाएगा Twitter? क्या है वायरल स्क्रीनशॉट की सच्चाई

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2021,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST
  • 1/5

Twitter India के दिल्ली और गुड़गांव स्थित दफ्तरों में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापा मारा. हालांकि ट्विटर में पछले साल से ही वर्क फ्रॉम होम चल रहा है. बहरहाल ट्विटर पर अभी एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि आज रात 12 बजे से भारत में ट्विटर काम करना बंद कर देगा. 
 

  • 2/5

न्यूज एजेंसी ANI का ग्राफिक्स यूज किया गया है और इसे ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसमें लिखा है कि Twitter भारत में अपना ऑपरेशन 26 मई रात के 12 बजे से बंद कर रही है. किसी भी तरह के वीपीएन या थर्ड पार्टी एपीआई का यूज करके ट्विटर ऐक्सेस करना सेक्शन 437 के तहत क्राइम होगा. 

  • 3/5

आपको बता दें कि ये ANI का फर्जी ट्विटर हैंडल है. इसी हैंडल से इसे ट्ववीट किया गया है. इस हैंडल का यूजर नेम ANINewsIndia और नाम ANI है. इस फर्जी हैंडल से जो ट्वीट किया गया है उसमें ग्राफिक्स ANI का ही यूज किया गया है. अब इस ट्विटर हैंडल  को इस प्लैटफॉर्म से हटा लिया गया है. 
 

Advertisement
  • 4/5

बहरहाल ऐसा कुछ नहीं है और ट्विटर की सर्विस भारत में जारी रहेगी. क्योंकि सरकार की तरफ से और न ही ट्विटर की तरफ से कुछ कहा गया है. इसी साल फरवरी में सरकार ने सोशल मीडिया गाइडलाइन जारी की है. टेक कंपनियों को 25 मई तक का समय दिया गया था इसे फॉलो करने के लिए. 

  • 5/5

हालांकि ये भी क्लियर कर दिया गया था ये सोशल मीडिया गाइडलाइन है और कानून नहीं है. कानून की बात करें तो सरकार ने कहा है कि जो भारत में पहले ही कानून है वही फॉलो होगा और ये गाइडलाइन है कानून नहीं है. इस मामले पर जल्द ही कंपनियों का स्टेटमेंट आ सकता है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement