Advertisement

टेक न्यूज़

कोरोना इफेक्ट: Realme ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए 31 जुलाई तक आगे बढ़ाई वारंटी

साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • 1/6

भारत पिछले करीब 1 महीने से कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. इसके चलते कई राज्यों में लॉकडाउन है और केवल बहुत जरूरत की ही चीजें मिल पा रही हैं. ऐसे में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए प्रोडक्ट्स की वारंटी एक्सटेंड करने का फैसला किया है. इस लिस्ट में अब Realme का भी नाम शामिल हो गया.

  • 2/6

Realme ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि कंपनी उन प्रोडक्ट्स की वारंटी 31 जुलाई तक बढ़ा रही है, जिनकी वारंटी 1 मई से 30 जून के बीच एक्सपायर हो रही है. कंपनी ये फैसला ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया है.

  • 3/6

साथ ही आपको बता दें Realme ऐसा करने वाली पहली कंपनी नहीं है. बल्कि इससे पहले Xiaomi, Poco, Oppo और Vivo जैसी कई कंपनियां भी वारंटी को लेकर अपने ग्राहकों को राहत देने का ऐलान कर चुकी हैं.

 

Advertisement
  • 4/6

हाल ही में Xiaomi ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए 2 महीने आगे बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी तरह वीवो ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए 30 दिन का एक्सटेंशन दिया है. वहीं, ओप्पो ने अपने प्रोडक्ट्स के लिए रिपेयर वॉरंटी को 30, जून 2021 तक बढ़ा दिया है.

 

  • 5/6

पोको ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स के लिए वारंटी एक्सटेंड करने का ऐलान कुछ समय पहले किया था. कंपनी ने कहा था कि वो ग्राहकों के लिए अपने प्रोडक्ट्स की वॉरंटी दो महीने तक एक्सटेंड कर रही है. हालांकि, इसका लाभ उन प्रोडक्ट्स पर मिलेगा जिनकी वारंटी मई या जून में एक्सपायर हो रही हो.

  • 6/6

आपको बता दें पिछले 1 महीने से भी ज्यादा वक्त से भारत कोरोना की भयावह लहर का सामना कर रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए अलग-अलग राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन या आंशिक लॉकडाउन लगया हुआ है. ऐसे में केवल बहुत जरूरी चीजें ही लोगों को मिल पा रही हैं. लॉकडाउन के चलते बहुत सारे राज्यों में मोबाइल के सर्विस सेंटर भी बंद हैं. इसी वजह से मोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देते हुए वारंटी पीरियड बढ़ाने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement