Advertisement

टेक न्यूज़

नहीं कर पाएंगे दोस्तों का Netflix अकाउंट यूज! आ रहा नया फीचर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • 1/7

दोस्तों के साथ आपने भी Netflix अकाउंट को शेयर किया होगा. या फिर किसी का अकाउंट यूज किया होगा. कई बार मिल कर भी सब्सक्रिप्शन लेते हैं.  Netflix अकाउंट और पासवर्ड को शेयर करना काफी कॉमन है. इससे सब्सक्रिप्शन चार्ज आपस में डिवाइड हो जाता है. शायद ये बात Netflix को रास नहीं आ रही है और कंपनी अकाउंट को शेयर करने पर कंपनी रोक लगाने की तैयारी में है. 
 

  • 2/7

रिपोर्ट के मुताबिक Netflix एक नए फीचर को टेस्ट कर रही है. इस फीचर से भविष्य में यूजर अपने Netflix के पासवर्ड को शेयर नहीं कर पाएंगें. Netflix की सब्सक्रिप्शन कॉस्ट बहुत ज्यादा है. इस फीचर के आने की वजह से कंपनी के कई सब्सक्राइबर इसे छोड़ सकते है. 
 

  • 3/7

Gammawire की एक रिपोर्ट के अनुसार Netflix अपने एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है. इस फीचर से शेयर अकाउंट में लॉगिन किए लोगों को एक वार्न किया जा रहा है. इसमें वैसे यूजर्स को वार्निंग दी जा रही है जो सब्सक्राइब्ड यूजर के फैमली का हिस्सा नहीं है. रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोगों को इस तरह के वार्निंग मैसेज मिले भी है. इसमें वो अपना Netflix अकाउंट यूज कर रहे है या नहीं इसको वेरिफाई करने को कहा गया. 

Advertisement
  • 4/7

अगर आप अपने किसी दोस्त का अकाउंट यूज कर रहे है तो आपको उससे वेरिफिकेशन कोड लेना होगा. वेरिफिकेशन कोड अकाउंट होल्डर के नंबर पर ही भेजा जाएगा. अगर आप के दोस्त के साथ आपके रिश्ते बहुत ज्यादा अच्छे नहीं है तो आपको कोड लेने के लिए मैसेज करने में दिक्कत आएगी. आपको Netflix के वैसे ही अकाउंट का यूज करना होगा जिससे आप काफी क्लोज है. 
 

  • 5/7

इस नए फीचर की टेस्टिंग के दौरान कुछ यूजर के सामने एक पॉप-अप आ रहा है. इस पॉप-अप में लिखा है कि अगर आप अकाउंट के ऑनर के साथ नहीं रहते है तो आपको नेटफ्लिक्स देखने के लिए खुद के अकाउंट की जरूरत पड़ेगी. अगर यूजर वेरिफिकेशन कोड को तुरंत वेरिफाई नहीं कर सकते है तो उनके पास वेरिफाई लेदर का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. वो नया अकाउंट बना कर सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है. 
 

  • 6/7

Netflix भारत में 299 रुपये का मोबाइल प्लान भी टेस्ट कर रही है. ये प्लान सिर्फ मोबाइल के लिए है. इस प्लान से यूजर वेब-सीरीज और फिल्म अपने फोन पर देख पाएंगें. इस प्लान को अभी सिर्फ टेस्ट किया जा रहा है. अभी तक इसे लॉन्च नहीं किया गया है. 

Advertisement
  • 7/7

Netflix का ये फीचर कंपनी के लिए फायदे का सौदा होगा या फिर भारत में लोग इससे नाराज हो जाएंगे, ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा जब इस फीचर की शुरुआत होगी. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement