Advertisement

टेक न्यूज़

Mi NoteBook Ultra, Mi NoteBook Pro भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • 1/6

Xiaomi ने भारत में दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं. ये नए लैपटॉप Mi Notebook Pro और Mi Notebook Ultra हैं. इन्हें Mi Smarter Living 2022 इवेंट के दौरान गुरुवार को लॉन्च किया गया. ये सेकेंड जनरेशन Mi Notebook लैपटॉप्स हैं. इन्हें पिछले साल के Mi Notebook 14 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है. नए मॉडल्स में 3.2k तक डिस्प्ले और 11th Gen Intel Tiger Lake प्रोसेसर मिलेगा.

  • 2/6

Mi Notebook Pro की कीमत 8GB रैम और Core i5 प्रोसेसर वेरिएंट के लिए 56,999 रुपये, 16GB रैम और Core i5 प्रोसेसर के लिए 59,999 रुपये और 16GB रैम और Core i7 प्रोसेसर के लिए 72,999 रुपये रखी गई है.

  • 3/6

वहीं, Mi Notebook Ultra की कीमत 8GB रैम और Core i5 प्रोसेसर वेरिएंट के लिए 59,999 रुपये, 16GB रैम और Core i5 प्रोसेसर के लिए 63,999 रुपये और 16GB रैम और Core i7 प्रोसेसर के लिए 76,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही लैपटॉप्स की बिक्री 31 अगस्त से शुरू होगी. ग्राहक इन्हें ऐमेजॉन, मी होम स्टोर्स, शाओमी की वेबसाइट और बाद रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement
  • 4/6

Mi Notebook Ultra के फीचर्स

ये दोनों लैपटॉप्स में से प्रीमियम मॉडल है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 15.6-इंच 3.2k (या WQHD+) डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 300 nits तक पीक ब्राइटनेस यूजर्स को मिलेगी. इस लैपटॉप में DC डिमिंग का सपोर्ट दिया गया है. ये CPU ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा.  ग्राहक 11th Gen Intel Tiger Lake Core i5 या Core i7 वेरिएंट्स में से सेलेक्ट कर सकते हैं. साथ ही यहां ग्राहकों को 8GB या 16GB रैम में किसी एक को सेलेक्ट करने का भी ऑप्शन होगा. हालांकि, इंटरनल मेमोरी 512GB ही फिक्स रहेगी.

  • 5/6

इस नए लैपटॉप backlit कीबोर्ड और बिल्ट-इन 720p वेबकैम दिया गया है. साथ ही शाओमी ने पावर बटन के टॉप में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी एम्बेड किया है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें Thunderbolt 4 पोर्ट, एक USB टाइप-C पोर्ट, एक USB 3.2 Gen 1 पोर्ट, एक USB 2.0 पोर्ट और एक HDMI पोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां एक 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है. ऑडियो के लिए इसमें DTS ऑडियो सपोर्ट के साथ 2W के दो स्पीकर दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक इसमें 12 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. साथ ही इसमें 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. ग्राहकों को इसमें Windows 10 Home Edition मिलेगा.

  • 6/6

Mi Notebook Pro के फीचर्स

ये लैपटॉप काफी हद तक फीचर्स के मामले में Ultra वेरिएंट जैसा है. हालांकि, इसमें 2.5k रेजोल्यूशन के साथ 14-इंच IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है. कंपनी के मुताबिक, इसमें यूजर्स को 11 घंटे की बैटरी मिलेगी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement