Advertisement

टेक न्यूज़

Luminous Edge GO 1500: छोटा सा Power Station चला देगा पूरा घर! 90 मिनट में फुल चार्ज, फीचर्स कर देंगे हैरान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:18 PM IST
  • 1/7

Luminous का पावर स्टेशन 

मोबाइल और गैजेट के लिए पावरबैंक व घर के लिए इन्वर्टर बैटरी खरीदते हैं. Luminous कंपनी ने दोनों को मिक्स करके एक नया प्रोडक्ट तैयार कर दिया है. इसका नाम  Luminous Edge GO 1500 Portable Power Station है. (Photo: Amazon.in)

  • 2/7

पोर्टेबल स्पीकर का भी फीचर 

 Luminous Edge GO 1500 Portable Power Station का यूज करके घर के कई प्रोडक्ट को चलाया  और चार्ज किया जा सकता है. इसकी मदद से फोन, टीवी, आयरन प्रेस, मिक्सर ग्राइंडनर आदि को चलाया जा सकता है. इसमें बिल्ट इन स्पीकर भी दिया है. (Photo: Amazon.in)

  • 3/7

इतनी है कीमत 

 Luminous Edge GO 1500 Portable Power Station ऐमेजॉन इंडिया पर 99,199 रुपये में लिस्टेड है. हालांकि बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं. इसके साथ 2 माइक भी मिलते हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 4/7

90 मिनट में हो जाता है फुल चार्ज 

Luminous पावर स्टेशन के अंदर पावरफुल बैटरी सेटअप का यूज किया है. कंपनी ने बताया है कि यह सिर्फ 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. सिर्फ स्पीकर यूज करते हैं तो यह 2 महीने से ज्यादा बैकअप देगा. (Photo:Amazon.in)

  • 5/7

मिलते हैं 9 पोर्ट्स 

Luminous के पावर स्टेशन के साथ टोटल 9 पोर्ट्स मिलते हैं. इसमें 2 AC Outlet, 2 USB C पोर्ट, 2 DC पोर्ट और 1 कार का सॉकेट दिया है.  Luminous के इस पावर बैंक की मदद से घर के कई गैजेट को ऑपरेट कर सकेंगे. इसमें टीवी, आयरन प्रेस, मिक्सर ग्राइन्डर और हेयर ड्रायर तक शामिल हैं. (Photo: ITG)

  • 6/7

शानदार ऑडियो क्वालिटी

Luminous के इस पावर स्टेशन को पोर्टेबल स्पीकर की तरह यूज किया जा सकेगा. इसमें 90w के स्पीकर दिए गए हैं. इसमें 6 इंच के सब वूफर और 2 इंच के फुल रेंज स्पीकर मौजूद हैं. इसकी मदद से शानदार ऑडियो क्वालिटी मिलती है. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 7/7

लॉन्ग ट्रैवल में यूजफुल 

ट्रैवल के शौकीन लोगों के लिए Luminous का पावर स्टेशन वन स्टॉप सॉल्यूशन है. इसकी मदद से एक साथ कई प्रोडक्ट को चार्ज किया जा सकता है. इसकी मदद से शॉकेट बोर्ड भी यूज कर सकते हैं. (Photo: Amazon.in)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement