Advertisement

टेक न्यूज़

WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी: इन देशों में बढ़ाई गई ऐक्सेप्ट करने की डेडलाइन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:26 PM IST
  • 1/6

WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी विवाद का काफी विरोध हो रहा है. इसके बावजूद कंपनी अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लागू करना चाहती है. अब रिपोर्ट आ रही है WhatsApp प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की डेडलाइन 19 जून तक बढ़ा दी गई है. कुछ देशों में WhatsApp पॉप-अप दिखाकर यूजर्स को इसके बारे में बता रहा है.

 

  • 2/6

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के अनुसार जो यूजर्स WhatsApp की नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करते हैं उनका अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. प्राइवेसी पॉलिसी की डेडलाइन को कुछ देशों में 15 मई से बढ़ा कर 19 जून तक कर दी गई है. 
 

  • 3/6

रिपोर्ट में कहा गया है जर्मनी और अर्जेंटीना में कंपनी ने प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट करने की नई डेडलाइन दी है. इसको लेकर यूजर्स को एक पॉप-अप दिखाया जा रहा है. पॉप-अप मैसेज में बताया गया है नई गाइडलाइन यूरोपियन यूनियन डेटा प्रोटेक्शन लॉ के अनुसार है. इसे यूजर्स को 19 जून तक एक्सेप्ट करना होगा. 
 

Advertisement
  • 4/6

प्राइवेसी पॉलिसी एक्सेप्ट नहीं करने पर WhatsApp अकाउंट डिलीट नहीं किया जाएगा. WhatsApp के फंक्शन्स को कम कर दिया जाएगा. ऐप को पूरे फंक्शन्स के साथ यूज करने के लिए यूजर्स को पॉलिसी एक्सेप्ट करनी होगी. 

  • 5/6

प्राइवेसी विवाद तब से शुरू जब कंपनी ने इस साल जनवरी में नई प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की डेट 8 फरवरी तक दी थी. विवाद के बाद प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करने की डेट बढ़ा कर 15 मई कर दी गई थी. अब इसको एक्सेप्ट करने के लिए नई डेट दी जा रही है. 
 

  • 6/6

WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर भारत सरकार भी सख्त हो गई है. सरकार ने WhatsApp को इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी को वापस लेने को कहा है. WhatsApp अपने बचाव में लगातार कह रहा है इसकी नई प्राइवेसी पॉलिसी WhatsApp बिजनेस को प्रभावित करेगी. इससे यूजर्स को उनके अनुसार ऐड दिखाने में मदद मिलेगी. 
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement