Advertisement

टेक न्यूज़

Google ने लॉन्च किया नया टूल, जरूरतमंदों को खाना ढूंढने में मिलेगी मदद, ऐसे करेगा काम

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • 1/7

सर्च इंजन कंपनी Google ने नई वेबसाइट की घोषणा की है. Google की ये नई वेबसाइट फूड इनसिक्योरिटी का सामना कर रहे लोगों की मदद करेगी. इसको कंपनी ने Find Food Support नाम दिया है. इसमें फूड लोकेटर टूल दिया गया है. 

  • 2/7

कंपनी ने अपने ब्लॉग में कहा है फूड लोकेटर टूल को Google Maps पावर्ड करता है. इसकी मदद से यूजर्स अपने पास के फूड बैंक, फूड पैंट्री या स्कूल लंच प्रोग्रोम को सर्च कर सकते हैं. अपने कम्युनिटी से वो साइट को पिकअप कर सकते हैं. इसके लिए गूगल कई नॉन-प्रॉफिट ग्रुप्स के साथ काम कर रहा है. 

  • 3/7

गूगल कई नॉन-प्रॉफिट जैसे No Kid Hungry और FoodFinder के साथ काम कर रहा है. इसके अलावा ये यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर से साथ भी काम कर रहा है. इससे अमेरिका के 50 राज्यों में 90,000 जगहों पर फ्री फूड सपोर्ट दे सकेगा. 

Advertisement
  • 4/7

आने वाले टाइम में इसमें और लोकेशन जोड़ने की बात कंपनी ने कही है. ये नई साइट Google के नए बने फूड फॉर गुड टीम का हिस्सा है. इसे पहले प्रोजेक्ट डेल्टा के नाम से जाना जाता था. इसका हेडक्वार्टर Alphabet के X moonshot डिवीजन में था. 

  • 5/7

प्रोजेक्ट डेल्टा के जरिए कंपनी स्मार्टर फूड सिस्टम बना रही है. इसमें डेटा का यूज करके फूड डिस्ट्रीब्यूटर और  curb फूड वेस्ट के बीच कम्युनिकेशन को बढ़ाया जाएगा. फूड इनसिक्योरिटी के लिए यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर ने डेफिनेशन भी दिया है. 

  • 6/7

इसके अनुसार एक्टिव और हेल्दी लाइफ के लिए जरूरी फूड का लगातार कमी होना फूड इनसिक्योरिटी है. कोरोना के टाइम ये संख्या काफी बढ़ गई. इससे लगभग 45 मिलियन या हर 7 में से एक अमेरिकी प्रभावित हुए थे. इसमें 15 मिलियन बच्चें भी थे.  

Advertisement
  • 7/7

नए फूड लोकेशन के अलावा गूगल यूट्यूब पर पांच नए वीडियो भी पब्लिश कर रहा है. इस साइट पर फूड सपोर्ट हॉटलाइन्स, स्टेट बाय स्टेट बेनिफिट्स गाइड औप किसी खास कम्युनिटी के लिए जानकारी उपलब्ध होगी.  

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement