चॉपिंग में लगता है समय
किचन में काम करने वाले लोग जानते हैं कि चॉपिंग का काम कितना मुश्किल और ज्यादा समय लेने वाला है. आज आपको कुछ सस्ते और अच्छे चॉपर के बारे में बताने जा रहे हैं. इलेक्ट्रिक होने की वजह सिर्फ एक क्लिक में चॉपिंग कर सकते हैं. (Photo: deodap.in)
इलेक्ट्रिक चॉपिंग से काम होगा आसान
मार्केट में इलेक्ट्रिक चॉपिंग के कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन आज आपको सस्ते और अच्छे चॉपर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें आसानी से चार्ज किया जा सकता है और जब चाहें तब यूज कर सकेंगे. (Photo: deodap.in)
160 रुपये का इलेक्ट्रिक चॉपर
इलेक्ट्रिक चॉपर को लेकर जब हमने इंटरनेट पर सर्च किया तो हमें deodap नाम के पोर्टल पर एक चॉपर नजर आया. इसकी कीमत 160 रुपये है. यह एक 300ml का चॉपर है और रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है. इसमें 3 चॉपिंग ब्लेड है. हालांकि किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके रिव्यू जरूर चेक कर लें. (Photo: deodap.in)
ये भी किफायती इलेक्ट्रिक चॉपर
ऐमेजॉन इंडिया पर एक अफोर्डेबल COSTAR रिचार्जेबल मिनी इलेक्ट्रिक चॉपर लिस्टेड है. यह 250ml कैपिसिटी में आता है. इसमें स्टेनलेस स्टील के ब्लेड है. इसकी 298 रुपये कीमत है. (Photo: Amazon.in)
ऐमेजॉन पर भी मिल रहा है चॉपर
ऐमेजॉन पर भी मिनी इलेक्ट्रिक चॉपर मौजूद है. यह AGARO Elite रिचार्जेबल मिनी इलेक्ट्रिक चॉपर मौजूद है. यह 250ml कैपिसिटी के साथ आता है. इसमें फूड ग्रेड बॉउल मिलता है. यह वन टच पर काम करता है. इसमें स्टील के ब्लेड मिलते हैं. इसकी कीमत 559 रुपये है. (Photo: Amazon.in)
बोरोसिल का चॉपर
ऐमेजॉन पर बोरोसिल का भी चॉपर मौजूद है. यह 300W का इलेक्ट्रिक चॉपर है और इसकी कीमत 1,969 रुपये है. यह फाइन चॉपिंग में यूज होता है. 600ml की कैपिसिटी में आने वाला यह चॉपर ज्यादा क्वांटिटी में भी चॉपिंग कर सकता है. (Photo: Amazon.in)
मोटर और कैपिसिटी का रखें ध्यान
ऑनलाइन मार्केट या स्थानीय बाजार से किसी भी इलेक्ट्रिक चॉपर को खरीदने जा रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें. पहला कैपिसिटी कितनी है, दूसरा मोटर पावर और तीसरा बैटरी बैकअप टाइम. हल्की मोटर होने पर वह अच्छे से चॉपिंग नहीं कर पाएगा. (Photo: Amazon.in)