Advertisement

टेक न्यूज़

Clubhouse ऐप कल से भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए होगा उपलब्ध

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2021,
  • अपडेटेड 4:44 PM IST
  • 1/6

Clubhouse कल यानी 21 मई से भारत में Android यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. ऑडियो चैटिंग ऐप Clubhouse पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर हो रहा है. लेकिन अब तक ये ऐप सिर्फ iOS यूजर्स के लिए ही था. अब इसे Android के लिए लाया जा रहा है. 
 

  • 2/6

Clubhouse के मुताबिक शुक्रवार 21 मई से Clubhouse ऐप सभी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. ये बीटा वर्जन होगा और ये दूसरे देशों में भी जारी किया जा रहा है. कंपनी ने कहा है कि कुछ हफ्तों तक इस ऐप के लिए यूजर्स का फीडबैक लिया जाएगा और जो भी दिक्कतें होंगी उन्हें फिक्स किया जाएगा. 

  • 3/6

गूगल प्ले स्टोर पर Clubhouse ऐप अभी भी उपलब्ध है, लेकिन यहां प्री रजिस्टर का ऑप्शन दिख रहा है.  यहां क्लिक करके प्ले स्टोर के जरिए इस ऐप के लिए प्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.clubhouse.app

Advertisement
  • 4/6

गौरतलब है कि iOS की तरफ Android यूजर्स के लिए भी ये ऐप इन्वाइट बेस्ड ही होगा. यानी लॉन्च होते ही सभी को इसका ऐक्सेस नहीं मिल पाएगा. जिन लोगों को इस ऐप का ऐक्सेस मिलेगा वो कुछ लोगों को इन्वाइट कर सकेंगे. इन्वाइट के जरिए अगला यूजर इस ऐप पर साइन अप कर सकता है. 

  • 5/6

कंपनी ने कहा है कि बैकएंड को लगातार बढ़ाया जा रहा है और इस ऐप में ज्यादा लैंग्वेज सपोर्ट दिया जाएगा. iOS के वेटलिस्ट यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा ऐक्सेस दिया जाएगा और इसके साथ ही ऐक्सेसिब्लिटी फीचर्स भी दिया जाएगा. 

  • 6/6

अगर आप Clubhouse ऐप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन डाउनलोड भी कर लेते हैं तो जरूरी नहीं है आपको उसका ऐक्से मिले ही. आपको वेट लिस्ट में भी डाला जा सकता है. वेटलिस्ट के कुछ दिन या हफ्तों के बाद आपको ये ऐप यूज करने का मौका मिलेगा. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement