Jio अपने प्रीपेड ग्राहकों की अलग-अलग जरूरतों के हिसाब से कई प्लान्स पेश करता रहता है. इसमें कॉम्बो प्लान्स, डेटा वाउचर्स, जियो क्रिकेट प्लान्स और लॉन्ग टर्म प्लान इत्यादि शामिल हैं. इसी तरह जियो अपने जियोफोन यूजर्स के लिए कई प्लान्स पेश करता है. फिलहाल हम यहां आपको जियोफोन के लिए आने वाले ऑल-इन-वन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.
185 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में कंपनी रोज 2GB डेटा, 28 दिन की वैलिडिटी, फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 500 मिनट और रोज 100SMS देती है. साथ ही इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
155 रुपये वाला प्लान:
कंपनी का ये प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें ग्राहकों को रोज 1GB डेटा दिया जाता है. साथ ही ऑन-नेट फ्री कॉलिंग और ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 500 मिनट दिए जाते हैं. इसके अलावा इसमें ग्राहकों को रोज 100SMS और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
125 रुपये वाला प्लान:
इस प्लान में कंपनी ग्राहकों को रोज 0.5GB डेटा देती है. यानी 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान ग्राहकों को कुल 14GB डेटा मिलता है. इस प्लान में ऑन-नेट फ्री कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 500 मिनट और 300SMS भी मिलते हैं. साथ ही ग्राहकों को इस प्लान में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है.
75 रुपये वाला प्लान:
कंपनी के इस जियोफोनप प्लान में ग्राहकों को 28 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 0.1GB डेटा दिया जाता है. इस तरह ग्राहकों को टोटल इस प्लान में 3GB डेटा मिलता है. इसमें फ्री ऑन-नेट कॉलिंग, ऑफ-नेट कॉलिंग के लिए 500 मिनट और 50SMS भी मिलते हैं. बाकी प्लान्स की तरह ग्राहकों को इसमें जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है.