Advertisement

टेक न्यूज़

36 घंटे की बैटरी के साथ Boult Audio के नए ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST
  • 1/6

Boult ऑडियो ने भारत में अपने नए (TWS) ईयरबड्स AirBass Encore को लॉन्च कर दिया है. नई डिवाइस में स्टेम-स्टाइल वाला डिजाइन दिया गया है. इन डिवाइस में फास्ट चार्जिंग के लिए USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट भी मौजूद है. यूजर्स को इसमें टोटल 36 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

  • 2/6

Boult Audio AirBass Encore की इंट्रोडक्टरी प्राइस 1,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ग्राहकों को ये ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में मिलेगा. इस प्रोडक्ट से साथ 1 साल की वारंटी भी ग्राहकों को मिलेगी. 

  • 3/6

Boult Audio AirBass Encore के स्पेसिफिकेशन्स

इन TWS ईयरबड्स का शेप ओवल शेप वाला है. इनमें 12.5mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इनमें एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम अलॉय बेस्ड माइक्रो-वूफर्स भी दिए गए हैं. इस डिवाइस में IPX7 वाटर रेसिस्टेंस और ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement
  • 4/6

इन बड्स में चार माइक्रोफोन्स मौजूद हैं. ये नॉयज फ्री कॉलिंग एक्सपीरिएंस देने के लिए एनवायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन (ENC) चिप के साथ काम करते हैं. ENC, एंबिएंट नॉयज जैसे ट्रैफिक और वर्कस्पेस नॉयज को ब्लॉक करता है.

  • 5/6

इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इससे म्यूजिक को प्ले/पॉज किया जा सकता है. साथ ही कॉल्स को कंट्रोल भी किया जा सकता है. ये वॉयस असिस्टेंट को भी सपोर्ट करता है. ऐसे में ट्रिपल टैप के जरिए गूगल असिस्टेंट और सीरी को एक्टिवेट किया जा सकता है.

  • 6/6

बैटरी की बात करें तो इन बड्स में यूजर्स को टोटल 36 घंटे की बैटरी मिलेगी, चार्जिंग केस के साथ मिलेगी. फास्ट चार्जिंग के लिए यहां टाइप-सी पोर्ट का भी सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक बड्स को महज 15 मिनट चार्ज कर 100 मिनट चक चलाया जा सकता है. बड्स को पूरी तरह चार्ज होने में 90 मिनट लगता है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement