Advertisement

टेक न्यूज़

2,000 रुपये से कम में boAt के नए ईयरबड्स लॉन्च, ये हैं फीचर्स और बिक्री की तारीख

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • 1/6

boAt ने भारतीय True Wireless Stereo (TWS) मार्केट में अच्छी पकड़ बनाई है. अब boAt ने फिर से वायरलेस ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. इसको कंपनी ने boAt Airdopes 281 Pro नाम दिया है. ये कंपनी का लेटेस्ट ईयरबड्स है जो अफोर्डेबल सेगमेंट में आते हैं. 

  • 2/6

boAt Airdopes 281 Pro की कीमत और उपलब्धता

 
boAt Airdopes 281 Pro को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है. इसकी इंट्रोड्क्टरी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इसे प्रीपेड पेमेंट के जरिए 25 जून तक लेने पर 200 रुपये का कैशबैक भी Amazon Pay बैलेंस में दिया जा रहा है. ये 26 जून से सेल के लिए उपलब्ध होगा. 

  • 3/6

boAt Airdopes 281 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 


boAt Airdopes 281 Pro चार कलर ऑप्शन्स एक्टिव ब्लैक, एक्वा ब्लू, ब्लू फ्लेम और वाइपर ग्रीन में उपलब्ध होगा. कंपनी ने दावा किया है इसकी बैटरी लाइफ 32 घंटे तक की है. कंपनी ने ये भी दावा किया है सिर्फ 5 मिनट चार्ज होने पर ये 60 मिनट का प्लेबैक टाइम देता है. 

Advertisement
  • 4/6

boAt Airdopes 281 Pro में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth v5.1 दिया है. ये एंड्रॉयड और आईफोन दोनों स्मार्टफोन्स के साथ कम्पेटिबल है. इसके अलावा USB Type C पोर्ट भी इस डिवाइस में दिया गया है. ये ईयरबड्स IPX5 certified है.

  • 5/6

Airdopes 281 Pro में चार माइक्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा ये माइक्स ENx के साथ आते हैं. इससे क्लियर वॉयस क्वालिटी डिलवर किया जाता है. 
 

  • 6/6

boAt का दावा है Airdopes 281 Pro इंस्टैंट रिसेट बटन के साथ आता है. इससे टच कंट्रोल्स को आसानी से यूज किया जा सकता है. खरीदार को Airdopes 281 Pro के साथ वॉयस असिस्टेंट्स का सपोर्ट भी मिलता है. 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement