Blaupunkt 50-इंच CyberSound अल्ट्रा-HD एंड्रॉयड TV (50CSA7007) को भारत में लॉन्च किया गया है. इस नए TV में एंड्रॉयड 10, डॉल्बी डिजिटल सपोर्ट के साथ 60W स्पीकर आउटपुट, गूगल असिस्टेंट और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
Blaupunkt 50-inch CyberSound Ultra-HD Android TV (50CSA7007) की कीमत भारत में 36,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसके लिए बुकिंग की शुरुआत शुक्रवार 6 अगस्त से होगी. इसे सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है.
Blaupunkt 50-inch Ultra-HD Android TV के स्पेसिफिकेशन्स
जर्मन कंपनी के इस टीवी को भारत में ब्रैंड लाइसेंसी SPPL द्वारा बनाया जा रहा है. ये बेजललेस TV एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 60W मैक्जिमम आउटपुट के साथ 4 स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस, DTS TruSurround सर्टिफाइड ऑडियो और Dolby MS12 साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी दिया गया है.
Blaupunkt 50-इंच साइबरसाउंड अल्ट्रा-HD एंड्रॉयड TV में 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ ARM Cortex-A53 बेस्ड MediaTek प्रोसेसर दिया गया है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-बैंड Wi-Fi (2.4GHz एंड 5GHz), ब्लूटूथ v5.0, तीन HDMI पोर्ट्स और दो USB पोर्ट्स दिए गए हैं.
इस नए टीवी में HDR10+ सपोर्ट और 500 nits मैक्जिमम ब्राइटनेस के साथ 50-इंच 4K IPS+ पैनल दिया गया है. इस 50-इंच एंड्रॉयड TV में गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ वॉयस इनेबल्ड रिमोट यूजर्स को मिलेगा.
इस रिमोट में यूजर्स को Netflix, Amazon Prime, YouTube और Google Play के लिए शॉर्टकट भी मिलेगा. साथ ही इस टीवी में बिल्ट-इन गूगल क्रोमकास्ट और ऐपल AirPlay का भी सपोर्ट दिया गया है.