Advertisement

टेक न्यूज़

हेल्दी खाना बनाने वाले Air Fryer पर बंपर डिस्काउंट, 2,500 में मिल रहा महंगा मॉडल

रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 28 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST
  • 1/7

बड़े काम Air Fryer 

अपनी अच्छी हेल्थ के लिए के लिए बहुत से लोग Air Fryer का यूज करना चाहते हैं. इससे वह काफी अलग-अलग टाइप के खाने का सामान बिना तेल के बना सकते हैं. ज्यादा कीमत की वजह से बहुत से लोग इन्हें खरीद नहीं पाते हैं. आज आपको कुछ सस्ते और अच्छे ऑप्शन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 2500 रुपये है. (Photo: AI Generated)

  • 2/7

Air Fryer क्या होता है? 

Air Fryer, असल में माइक्रोवेव ऑवन का एक रूप है. यह गर्म हवा का इस्तेमाल करके खाने के सामान को पकाता है. इससे में आप पापड़, कॉर्न, मखाने आदि को बिना तेल के रोस्ट कर सकते हैं. (Photo: AI Generated)

  • 3/7

ऐमेजॉन पर सबसे एयर फ्रायर 

ऐमेजॉन सेल के दौरान सबसे सस्ता एयर फ्रायर 2500 रुपये में आता है. इसके बाद बैंक ऑफर्स और कूपन आदि का फायदा उठाकर ये कीमत 2 हजार या उससे भी कम हो सकती है. (Photo: unsplash.com)

Advertisement
  • 4/7

Flipkart पर भी एयर फ्रायर 

फ्लिपकार्ट सेल में 2,500 रुपये में कई एयर फ्रायर मौजूद हैं. इनमें KENT, Pigeon, Greenchef जैसे कई ब्रांड मौजूद हैं. फ्लिपकार्ट पर बैंक ऑफर्स के तहत 10 परसेंट का इंस्टैंट कैशबैक हासिल कर सकते हैं. ऐसे में इन एयर फ्रायर पर भी ऑफर हासिल कर सकते हैं. (Photo: Getty)

  • 5/7

Air Fryer में होते हैं ये फीचर्स 

Air Fryer खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें कि वह कितनी लीटर कैपिसिटी में आता है. अगर आपका छोटा परिवार है तो आप 2-3लीटर का एयर फ्रायर खरीद सकते  हैं. बड़े परिवार के लिए 5-6 लीटर का एयर फ्रायर बेस्ट रहेगा. (Photo: AI Generated)

  • 6/7

पावर सेविंग का रखें ध्यान 

एयर फ्रायर खरीदते समय पावर सेविंग का ध्यान रखें. एयर फ्रायर में बिजली खपत को दिखाने के लिए Wattage का यूज किया जाता है. कई लोग ज्यादा वॉट का एयर फ्रायर खरीद लेते हैं, जो फास्ट कुकिंग तो करते हैं, लेकिन बिजली बिल भी बड़ा देते हैं. छोटे एयर फ्रायर के लिए 1200W–1500W होना चाहिए. 1500W–2000W मीडियम और बड़े एयर फ्रायर के लिए बेस्ट है. (Photo: AI Generated)

Advertisement
  • 7/7

फीचर्स चेक करें 

अच्छे एयर फ्रायर में कुछ बेसिक फीचर्स होने जरूरी हैं. जैसे टेम्प्रेचर कंट्रोलर, टाइमर, प्री सेट मेन्यू ऑप्शन और टॉस्पेरेंट विंडो, जिससे आप अपने खाने पर नजर रख सकते हैं. (Photo: AI Generated)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement