Advertisement

टेक न्यूज़

Cooking Robot: रसोई में आया AI का जादू, घर में मिलेगा शेफ के खाने जैसा स्वाद, ऑटोमैटिक होगा सारा काम

रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 29 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST
  • 1/7

कुकिंग रोबोट बनाएगा खाना 

खाना बनाने के लिए कई लोगों को काफी मेहनत करनी पड़ती है. इसकी वजह से कई जरूरी काम छूट जाते हैं. आज आपको एक खास गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो खुद ब खुद खाना बनाकर देगा. इससे ना तो खाना जलेगा और ना ही कच्चा रहेगा. (Photo: upliance.ai)

  • 2/7

ऐमेजॉन-फ्लिपकार्ट सेल में खास ऑफर 

फ्लिपकार्ट-ऐमेजॉन पर सेल जारी है. इस सेल के दौरान कुछ Cooking Robot भी मिल रहे हैं. ये रोबोट आपको 10 हजार से ज्यादा की रेसिपी का खाना तैयार करके देते हैं. इसमें आप नमक, मिर्च और तेल आदि कंट्रोल कर सकते हैं. (Photo: Unsplash) 

  • 3/7

खुद पकाता है पूरा खाना 

Cooking Robot के अंदर इंडक्शन की सुविधा दी जाती है. AI कैपिबिलिटीज होने की वजह से सिस्टम खुद जानता है कि सब्जी बनाने के लिए उसे कितने टेंप्रेचर तक गर्म करना है. सब्जियों को खुद पलटने का भी काम करता है. (Photo: upliance.ai)

Advertisement
  • 4/7

ये है सस्ता कुकिंग रोबोट 

Upliance नाम का एक स्मार्ट कुकिंग असिस्टेंस है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 26 हजार रुपये है और आप बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकते हैं. कंपनी ने बताया कि इसमें 16 तरह के कुकिंग फंक्शन है, जिसमें हीट, ब्लेड और चॉप आदि करने का फीचर है. वाईफाई का सपोर्ट और ऐप भी अवेलेबल है. (Photo: upliance.ai)

  • 5/7

Wonderchef का कुकिंग रोबोट असिस्टेंस 

Wonderchef का सेफ मैजिक नाम से किचन रोबोट मौजूद हैं. इसकी कीमत 32,999 रुपये है और ऑफर्स के साथ इसे और सस्ते में खरीद सकेंगे. इसमें रेसिपी को सिलेक्ट करना होगा, उसके बाद प्याज तेल और बाकी इंग्रेडियंट डाले जाते हैं. फिर कुछ समय के अंदर खाना तैयार हो जाता है.  (Photo: wonderchef.com)

  • 6/7

हाईटेक फीचर्स के साथ आता है ये कुकिंग रोबोट 

टॉप नॉच कुकिंग रोबोट खरीदना चाहते हैं तो आप Nosh AI Cooking Robot को खरीद सकते हैं. Amazon India पर ये 69,999 रुपये में लिस्टेड है. इसमें केक से लेकर मैगी तक बनाई जा सकती है. दरअसल इसमें एक हैंडल है जो बार-बार खाने को पलट सकता है. इसमें सभी इंग्रेडिएंट अपने आप गिरते हैं. (photo: Amazon.in)

Advertisement
  • 7/7

कुकिंग रोबोट कैसे काम करता है? 

AI Cooking Robot पर एक स्मार्ट डिस्प्ले होता है. इसके साथ एक वजन करने की मशीन और जार आदि भी मिलता है. टच स्क्रीन की मदद से आप रेसिपी का चुनाव कर सकते हैं और कितने लोगों के लिए बनाना है, उसको भी सेट कर सकते हैं. (Photo: upliance.ai)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement