Moto G9 की पहली सेल आज, जानें क़ीमत और डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में

Motorola G9 की पहली सेल आज भारत में शुरू हो रही है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं.

Advertisement
Moto G9 Moto G9

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:59 AM IST
  • Moto G9 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं.
  • इस स्मार्टफोन पर पहली सेल में मिलेगा डिस्काउंट
  • इस फोन को दो कलर वेरिएंट के साथ किया गया था पेश

चीनी स्मार्टफ़ोन कंपनी Motorola ने हाल ही में भारतीय मार्केट में Moto G9 लॉन्च किया है. आज इस स्मार्टफ़ोन की पहली सेल है. इस स्मार्टफ़ोन की बिक्री  ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर की जाएगी.

आज दोपहर 12 बजे से इसकी सेल शुरू है. इसे ग्रीन और ब्लू कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया था. Moto G9 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की क़ीमत 11,499 रुपये है.

Advertisement

इस स्मार्टफ़ोन के साथ दिए जा रहे ऑफ़र्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से ख़रीदारी करने पर 500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है.   

Moto G9 स्पेसिफिकेशन्स

Moto G9 में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है. ये टीएफटी पैनल है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इस स्मार्टफ़ोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर दिया गया है.

Moto G9 में ट्रिपल रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है, दूसरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसिंग कैमरा दिया गया है. 2 मेगापिक्सल का  मैक्रो लेंस है. सेल्फ़ी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ़्रंट कैमरा दिया गया है.

Moto G9 में 5,000mAh की बैटरी दी गई है और इसके साथ 20W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में  कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी सहित हेडफ़ोन जैनी और रियर फ़िंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement