वॉयस कंट्रोल फीचर के साथ Xiaomi का नया स्मार्ट बल्ब भारत में लॉन्च, इतनी है कीमत

Mi Smart LED Bulb (B22) को भारत में लॉन्च किया गया है. ये भारत में शाओमी के स्मार्ट होम अप्लायंसेज लाइनअप का हिस्सा है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है ये स्मार्ट बल्ब आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले B22 बल्ब सॉकेट में फिट होगा.

Advertisement
Mi Smart LED Bulb (B22) Mi Smart LED Bulb (B22)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST
  • इसे मी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है
  • भारत में इसकी कीमत 799 रुपये रखी गई है

Mi Smart LED Bulb (B22) को भारत में लॉन्च किया गया है. ये भारत में शाओमी के स्मार्ट होम अप्लायंसेज लाइनअप का हिस्सा है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है ये स्मार्ट बल्ब आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले B22 बल्ब सॉकेट में फिट होगा. ये पॉलीकार्बोनेट और प्लास्टिक क्लैड एल्युमिनियम से बना हुआ है.

ये 16 मिलियन कलर्स प्रोड्यूस करता है और मोबाइल ऐप से कंट्रोल होता है. साथ ही ये Mi Smart LED Bulb (B22) गूगल और ऐलेक्सा जैसे वॉयस असिस्टेंट्स के साथ भी काम करता है. भारत में इसकी कीमत 799 रुपये रखी गई है और ये वाइट बॉडी के साथ आएगा. इसे मी ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है.

Advertisement

Mi Smart LED Bulb (B22) के स्पेसिफिकेशन्स

इसकी रेटेड पावर 9W है और ये 950 lumens की ब्राइटनेस ऑफर करता है. ये स्टैंडर्ड B22 बेस टाइप इस्तेमाल करता है. शाओमी ने कहा है कि इसकी लाइफ स्पैन लगभग 25,000 घंटे की है. Mi Smart LED का रेटेड इनपुट 0.07A पर 220V से 240V है. इसे गूगल या ऐलेक्सा वॉयस असिस्टेंट्स से भी कंट्रोल किया जा सकता है.

ये 16 मिलियन कलर्स प्रोड्यूस करता है. यूजर्स एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध मी होम ऐप के जरिए अपना फेवरेट कलर सेलेक्ट कर सकते हैं. कलर टेम्परेचर के लिए एडजस्टमेंट रेंज 1,700K और 6,500K के बीच होगा. मोबाइल से कनेक्ट होने के लिए ये स्मार्ट बल्ब Wi-Fi 802.11 b/g/n का इस्तेमाल करता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement