ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर मोबाइल्स बोनांजा सेल का आयोजन किया गया है. ये सेल 28 फरवरी तक जारी रहेगी. सेल के दौरान ढेरों स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ग्राहक बजट से लेकर फ्लैगशिप फोन्स तक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं. साथ ही इस सेल में ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. आइए जानते हैं बेस्ट डील्स.
POCO M2 Pro
मोबाइल्स बोनांजा सेल के दौरान इस स्मार्टफोन को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसे 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. साथ ही ग्राहक इसे ICICI बैंक ऑफर के साथ 10,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीद पाएंगे. ये फोन स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है. साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है.
Realme Narzo 20 Pro
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. जबकि, इसे 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ग्राहकों को प्रीपेड ऑर्डर्स पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे में इसकी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी. वहीं, ICICI बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी. ये फोन 90Hz डिस्प्ले, 120Hz टच सैंपलिंग रेट, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है.
Realme 7
फ्लिपकार्ट की सेल में इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. ये फोन की लॉन्च वाली कीमत ही है. हालांकि, प्रीपेड ऑर्डर्स पर ग्राहकों को 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी. ऐसे में इसकी कीमत 13,999 रुपये हो जाएगी. साथ ही ICICI बैंक ऑफर के बाद इसकी प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाएगी. ये फोन 90Hz डिस्प्ले, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh बैटरी के साथ आता है.
Redmi Note 9 Pro Max
फ्लिपकार्ट की मोबाइल्स बोनांजा सेल में इस स्मार्टफोन को 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. इसे 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ICICI बैंक ऑफर के साथ इसे 13,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये फोन स्नैपड्रैगन 720 प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 5,020mAh बैटरी और 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप के साथ आता है.
POCO X3
फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपये की जगह 15,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही इसे ICICI बैंक ऑफर के साथ 14,499 रुपये के प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. ये फोन 120Hz डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6,000mAh बैटरी के साथ आता है.