Vivo Y300 5G की कीमत हुई कम, 32MP सेल्फी और 50MP का रियर कैमरा, जानिए डिटेल्स

Vivo Y300 5G Price Drop: वीवो के दमदार फोन पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. ब्रांड का ये फोन 50MP के रियर कैमरा और 32MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
Vivo Y300 5G पिछले साल लॉन्च हुआ था. Vivo Y300 5G पिछले साल लॉन्च हुआ था.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

Vivo Y300 5G को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से इस फोन की कीमत में कटौती हुई है, जिसके बाद डिवाइस एक बेहतर डील पर मिल रहा है. ये डिवाइस पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुआ था. इसमें आपको AMOLED डिस्प्ले और दमदार फीचर्स मिलेंगे. 

फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा और 50MP का रियर कैमरा मिलेगा. यानी स्मार्टफोन में आपको वैल्यू सेंटर्ड फीचर्स मिलते हैं. इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स. 

Advertisement

कितने में मिल रहा है स्मार्टफोन? 

Vivo Y300 5G का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 19,499 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. फोन पर 200 रुपये का कूपन डिस्काउंट भी Amazon पर मिल रहा है. इन सभी ऑफर्स के साथ आप फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं. ये हैंडसेट पिछले साल 21,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Vivo T4 Lite 5G भारत में लॉन्च, 9,999 रुपये शुरुआती कीमत, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

यानी इस वक्त फोन पर 2700 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाकर स्मार्टफोन को और सस्ते में खरीद सकते हैं. ध्यान रखें कि किसी फोन की एक्सचेंज वैल्यू उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Vivo Y300 5G में कंपनी ने 6.67-inch का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्मार्टफोन Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM और 128GB/ 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 5 जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6000mAh बैटरी के साथ मिलेगी 80W की चार्जिंग

स्टोरेज को आप माइक्रो SD कार्ड की मदद से 1TB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. डुअल सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS 14 पर काम करता है. इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का पोर्टरेट कैमरा मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

फोन की सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलता है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement