Vivo X Fold 5 जल्द ही लॉन्च होने वाला है. कंपनी इस स्मार्टफोन को अपने होम मार्केट यानी चीन में लॉन्च करेगी. चीनी स्मार्टफोन कंपनी लगातार अपने अपकमिंग फोल्ड फोन को टीज कर रही है. फोल्डिंग फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आए हैं. हालांकि, भारत में ये स्मार्टफोन कब लॉन्च होगा इसकी सटीक जानकारी नहीं है.
ब्रांड अपने अपकमिंग फोल्डिंग फोन Vivo X Fold 5 को लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो Vivo X Fold 5 भारत में जुलाई में लॉन्च हो सकता है. इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है. फोन में वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.
स्मार्टफोन में 8T LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा. वहीं स्मार्टफोन में Zeiss बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo X Fold 5 भारत में 10 जुलाई से 15 जुलाई के बीच लॉन्च हो सकता है. वहीं चीन में ये फोन 25 जून को लॉन्च होगा.
यह भी पढ़ें: Vivo Y400 Pro 5G भारत में लॉन्च, 50MP कैमरा और 5500mAh की बैटरी, इतनी है कीमत
इस फोन का सीधा मुकाबला Samsung Galaxy Z Fold 7 से होगा, जो 9 जुलाई को लॉन्च होने वाला है. चीनी मार्केट में सिर्फ Vivo ही नहीं बल्कि Honor भी अपना फोल्डिंग फोन ला रहा है. ये फोन चीनी मार्केट में 2 जुलाई को लॉन्च होगा.
वीवो ने अपने अपकमिंग फोल्डिंग फोन को लेकर कई टीजर जारी किए हैं. Vivo X Fold 5 में 6000mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग मिलेगी. ये फोन 40W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Upcoming Smartphone in June: OnePlus से Vivo तक अगले महीने लॉन्च होंगे कई फोन्स, देखिए पूरी लिस्ट
स्मार्टफोन में Zeiss ट्यून्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर मिलता है, जो 3X ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा. फोन में 8T LTPO डिस्प्ले मिलेगा. इस फोल्डिंग फोन की आधिकारिक फोटोज ऑनलाइन पोस्ट हुई हैं. रियर पैनल में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा. ये स्मार्टफोन 216 ग्राम का हो सकता है.
aajtak.in