Samsung Galaxy M56 की सेल, मिलेगा 3000 रुपये का डिस्काउंट, Amazon पर है ऑफर

Samsung Galaxy M56 Price in India: सैमसंग के लेटेस्ट फोन की आज सेल है. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy M56 की, जिसे आप Amazon से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. ये फोन 50MP के मेन लेंस वाले ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Advertisement
Samsung Galaxy M56 5G Samsung Galaxy M56 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

Samsung Galaxy M56 की आज यानी 23 अप्रैल को पहली सेल है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को हाल में लॉन्च किया था, जिसे आप आज से खरीद पाएंगे. ये स्मार्टफोन Amazon पर दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. डिवाइस 30 हजार रुपये के बजट में आता है, जिसमें दमदार फीचर्स दिए गए हैं. 

हैंडसेट AMOLED डिस्प्ले, Exynos 1480 प्रोसेसर, 50MP के कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसमें 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है. स्मार्टफोन को आप बैंक डिस्काउंट के बाद खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

Samsung Galaxy M56 की कीमत और ऑफर्स 

सैमसंग के मिड रेंज डिवाइस को आप दो कॉन्फिग्रेशन में खरीद सकते हैं. Samsung Galaxy M56 के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है. इस फोन पर सेल में 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi स्मार्टफोन सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

ये ऑफर HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर मिल रहा है. स्मार्टफोन लाइट ग्रीन और ब्लैक कलर में आता है. इसे आप Amazon से डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

Samsung Galaxy M56 में 6.7-inch का फुल HD+ Super AMOLED+ डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन Exynos 1480 प्रोसेसर के साथ आता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy M56 5G भारत में लॉन्च, इसमें है स्लिम बॉडी और दमदार फीचर्स, मिलेगा इतने हजार का डिस्काउंट

इसमें 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है. स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलता है. स्मार्टफोन OIS सपोर्ट के साथ आता है. 

हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. डिवाइस Android 15 पर बेस्ड OneUI 7 के साथ आता है. इसे 6 साल का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement