इस iPhone पर 10,000 से ज्यादा का डिस्काउंट, लेकिन खरीदने की गलती ना करें!

Apple iPhone SE 2020 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. ऐपल अपने पुराने आईफोन को भारत में समय समय पर डिस्काउंट के साथ बेचती है. या यों कहा जाए की भारत में कंपनी पुराना माल खपाती है.

Advertisement
iPhone SE iPhone SE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • iPhone SE 2020 का कैमरा कंपटीशन से काफी पीछे
  • iPhone SE 2020 की बैटरी बैकअप ऐवरेज
  • iPhone SE 2020 प्राइवेसी के लिहाज से अच्छा

अमेरिकी कंपनी ऐपल भारत में पुराने iPhone अभी भी बेचती है. समय समय पर इन पुराने iPhone पर डिस्काउंट मिलते रहते हैं. फिलहाल ये डिस्काउंट iPhone SE 2020 पर मिल रहा है. 

Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान iPhone SE 2020 का बेस मॉडल 29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत 39,900 रुपये है. 

iPhone SE 2020 के दूसरे मॉडल में 128GB की स्टोरेज है और इसे डिस्काउंट के साथ 34,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 256GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

अगर आप एक्स्चेंज ऑफर का इस्तेमाल करते हैं तो और पुराने आईफोन को एक्स्चेंज करते हैं तो  आपको एक्स्ट्रा 8,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. बैंक ऑफर्स को लेकर ये फोन  आप 21,999 रुपये तक में खरीद सकते हैं. 

अब सवाल ये है कि 2022 में क्या पुराना iPhone SE 2020 खरीदने का कोई मतलब बनता है. सीधा जवाब है - नहीं. क्योंकि आप इस कीमत पर शानदार एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं. 

iPhon SE 2020 का कैमरा पुराना हो चुका है और इस कीमत पर आप इससे बेहतरी कैमरा वाले स्मार्टफोन्स खरीद सकते हैं. अगर कैमरा अच्छा चाहते हैं तो ये फोन निराश करेगा. 

iPhone SE 2020 का डिजाइन बेहद बोरिंग और पुराना है. स्टाइलिश या अच्छा दिखने वाला फोन चाहिए तो भी आप इसे खरीद कर निराश होंगे. डिस्प्ले भी इस कीमत को जस्टिफाई नहीं करा है. 

Advertisement

इस फोन की बैटरी बैकअप खराब है और पूरे दिन भी आप मुश्किल से चला पाएंगे अगर आप फोन को मॉडरेट यूज करते हैं. इसके अलावा फोन छोटी स्क्रीन वाला है और इन दिनों फोन पर आप OTT देखने की इच्छा रखते हैं या गेमिंग करना चाहते हैं तो  आप इस फोन को खरीद कर निराश होंगे.

इस फोन को खरीदने की सिर्फ दो वजहें हो सकती हैं. पहली वजह ये कि आपको प्राइवेसी पसंद है और आप ऐपल इकोसिस्टम में आना चाहते हैं. दूसरी वजह ये कि इस फोन में दिया गया प्रोसेसर बेहद फास्ट है, इसलिए फोन हैंग या लैग नहीं करता है. इसके साथ ही आपको अगले कुछ सालों तक सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलते रहेंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement