Flipkart पर शुरू हुई Cooling Days सेल, लगभग आधी कीमत पर मिल रहे हैं AC, कूलर, फ्रिज और पंखे!

Flipkart Cooling Days सेल शुरू हो गई है. इसमें Fans, Air Conditioners (AC), Cooler, Refrigerators जैसे प्रोडक्ट्स पर को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है.

Advertisement
Flipkart Cooling Days Flipkart Cooling Days

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST
  • Flipkart पर शुरू हुई नई सेल
  • AC और कूलर पर भी बंपर डिस्काउंट

गर्मी आने वाली है. उससे पहले ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart ने नई सेल शुरू कर दी है. इस सेल का नाम Flipkart Cooling Days सेल रखा गया है. इसमें Fans, Air Conditioners (AC), Cooler, Refrigerators जैसे प्रोडक्ट्स पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है. 

यानी गर्मी आने से पहले आप सस्ते में इन प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं.  Flipkart Cooling Days सेल 22 फरवरी तक चलेगी. Desert Air Cooler को तो कंपनी 50 परसेंट तक के डिस्काउंट के साथ बेच रही है. यहां पर आपको ऐसे ही कुछ टॉप डील्स के बारे में बता रहे हैं. 

Advertisement

अभी Orient Electric 85 L Desert Air Cooler को लिस्टेड प्राइस से 46 परसेंट ऑफ के साथ 9,299 रुपये में बेचा जा रहा है. इसकी टैंक कैपिसिटी 85 लीटर है. इस वजह से आपको रात में उठकर कूलर में पानी डालने की जरूरत नहीं होगी. इसमें तीन स्पीड सेटिंग्स दिए गए हैं. 

Atomberg Renesa 1200 mm BLDC Motor with Remote फैन को आप अभी Flipkart Cooling Days सेल में 3396 रुपये में खरीद सकते हैं. कंपनी का दावा है कि सबसे तेज स्पीड पर भी ये फैन केवल 28W ही लेता है. 

Whirlpool 1 Ton 5 Star Split Inverter AC को अभी सेल में 30,990 रुपये में बेचा जा रहा है. 5 स्टार AC होने की वजह से ये काफी बिजली बचाता है. इसमें स्लिप मोड, Auto Restart जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

SAMSUNG 198 L Direct Cool Single Door 5 Star Refrigerator with Base Drawer को फ्लिपकार्ट पर अभी 17,800 रुपये में बेचा जा रहा है. इसमें Direct Cool, Digital Inverter Compressor जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement