Apple iPhone SE 3 को लगभग 12,000 रुपये में खरीदने का मौका, जानें क्या है डील

Apple iPhone SE 3 को कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन है लेकिन, इसकी कीमत कई लोगों को ज्यादा लग रही है. आप इसे एक्सचेंज ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं.

Advertisement
Apple iPhone SE 3 Apple iPhone SE 3

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST
  • iPhone SE 3 की कीमत 43,900 रुपये
  • कंपनी का ये अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन

Apple iPhone SE 3 को लॉन्च किया जा चुका है. हालांकि, इसकी कीमत की वजह से Apple फैन्स काफी निराश हुए हैं. iPhone SE 3 को Peak Performance इवेंट में लॉन्च किया गया. ये स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आता है. 

Apple iPhone SE 2022 के बेस वैरिएंट की कीमत भारत में 43,900 रुपये रखी गई है. इस वैरिएंट में 64GB  स्टोरेज दिया गया है. हालांकि, iPhone SE 2020 के बेस वेरिएंट को भी लगभग इसी कीमत पर लॉन्च किया गया था. 

Advertisement

भारत में इसे 11 मार्च से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इसकी शिपिंग 18 मार्च से शुरू होगी. इसकी कीमत से आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप काफी सस्ते में iPhone SE 2022 को खरीद सकते हैं. यहां पर आपको पूरी डील बता रहे हैं. 

iPhone SE 2022 को सस्ते में खरीदने के लिए आपको Apple का Trade In यूज करना होगा. कंपनी ने कहा है कि Trade In के साथ आप 9,000 रुपये लेकर 46,700 रुपये तक की छूट iPhone SE 2022 को खरीदने पर ले सकते हैं. 

आपको बता दें कि ट्रेड इन एक्सचेंज ऑफर की तरह काम करता है. यानी आपके पुराने फोन के बदले आपको iPhone SE 2022 लेने पर डिस्काउंट दिया जाता है. आपके फोन की वैल्यू उसकी कंडीशन और मॉडल पर डिपेंड करती है. 

Advertisement

इसके लिए आप Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि, सभी फोन को एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है. कंपनी की वेबासइट के अनुसार iPhone 8 या उससे नए मॉडल को ही एक्सचेंज किया जा सकता है. 

इस पर कई एंड्रॉयड फोन जैसे सैमसंग, पोको, वीवो, रेडमी को भी एक्सचेंज करने का ऑप्शन दिया जा रहा है. इसे पुराने iPhone 12 के साथ एक्सचेंज करने पर 31,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यानी अगर आपको फुल वैल्यू मिलती है तो नए आईफोन को केवल 12,400 रुपये में आप खरीद सकते हैं. हालांकि, ये काफी अच्छी डील नहीं है. लेकिन, अगर आप नए और फास्ट प्रोसेसर वाले फोन को कम कीमत पर चाहते हैं तो आप पुराने फोन को एक्सचेंज कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement