Apple Mac Mini M4 पर बंपर डिस्काउंट, 50 हजार से कम में खरीद सकते हैं आप

Apple Mac Mini M4 पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. Amazon पर यह डिवाइस 53,990 रुपये में लिस्ट है, जबकि बैंक ऑफर्स के बाद इसकी कीमत 50 हजार रुपये कम हो जाती है. इसमें 16GB RAM, M4 प्रोसेसर, और 256GB से लेकर 2TB तक स्टोरेज विकल्प मौजूद हैं. ये कंप्यूटर अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था. आइए जानते हैं इस Mac Mini की खास बातें.

Advertisement
Mac mini Mac mini

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST

Apple Mac Mini M4 को आप आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. ये ब्रांड का लेटेस्ट कॉम्पैक्ट डेस्कटॉप कंप्यूटर है, जो लेटेस्ट ऐपल सिलिकॉन प्रोसेसर पर काम करता है. इस डिवाइस को आप बंपर डिस्काउंट प्राइस पर खरीद सकते हैं. कंज्यूमर्स M4 Mac Mini को 50 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. 

इस डिवाइस पर कई हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. M4 Mac Mini को कंपनी ने 16GB RAM वाले बेस मॉडल के साथ लॉन्च किया था. अगर आप एक कंप्यूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस पर विचार कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स. 

Advertisement

Apple Mac Mini M4 की कीमत और ऑफर 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर M4 Mac Mini आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. फिलहाल ये डिवाइस 53,990 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. कंपनी ने इस कंप्यूटर को 59,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर अभी भी M4 Mac Mini इसी कीमत पर मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें: Apple MacBook Air M4 पर 13 हजार का डिस्काउंट, Amazon पर मिल रही बेस्ट डील

ऐमेजॉन की बात करें, तो डिस्काउंट के अलावा आपको बैंक ऑफर भी मिल रहा है. Axis बैंक, ICICI बैंक या कोटक बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप 4000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. सभी ऑफर्स के बाद आप M4 Mac Mini को 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

M4 Mac Mini को कंपनी ने अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया था. इसमें कंपनी का लेटेस्ट M4 प्रोसेसर मिलता है. 3nm आर्किटेक वाला ये प्रोसेसर 10 CPU कोर्स और 10 GPU कोर्स पर काम करता है. इसमें 16-कोर का न्यूरल इंजन मिलता है, जिसकी वजह से आप ऑन डिवाइस ऐपल इंटेलिजेंस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: macOS 26 Tahoe: Apple का नया डिज़ाइन और ज़बरदस्त फीचर्स

ये डिवाइस एक साथ तीन डिस्प्ले को सपोर्ट कर सकता है. M4 Mac Mini का बेस मॉडल 16GB RAM के साथ आता है. इसमें 24GB और 32GB RAM का कॉन्फिग्रेशन मिलेगा. डिवाइस 256GB SSD स्टोरेज के साथ आता है. कंज्यूमर्स 512GB, 1TB और 2TB का स्टोरेज ऑप्शन भी चुन सकते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement