Amazon सेल: Sony के 55-इंच स्मार्ट TV पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल में TV मॉडल्स पर भी 65 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही एडिशनल बैंक डिस्काउंट भी यहां ग्राहकों को ऑफर किए जा रहे हैं.

Advertisement
Sony Bravia 55-inch 4K Smart TV Sony Bravia 55-inch 4K Smart TV

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • इस टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं
  • ग्राहकों को यहां 36,910 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है

Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इस सेल में TV मॉडल्स पर भी 65 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. साथ ही एडिशनल बैंक डिस्काउंट भी यहां ग्राहकों को ऑफर किए जा रहे हैं. फिलहाल हम यहां आपको Sony Bravia 55-inch 4K Smart TV पर मिल रहे एक अच्छे ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं.

Advertisement

Sony Bravia 55-inch 4K Smart TV की बिक्री आमतौर पर 1,09,900 रुपये में होती है. लेकिन, ऑनगोइंग सेल में इसे 72,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. यानी ग्राहकों को यहां 36,910 रुपये का भारी-भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है.

साथ ही आपको बता दें एक्सिस और सिटीबैंक यूजर्स क्रेडिट और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स के जरिए और भी डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. क्रेडिट और डेबिट नॉन-EMI ट्रांजैक्शन्स पर ग्राहक 1,000 रुपये तक और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,250 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ ले सकते हैं. ये बैंक ऑफर्स 17 अक्टूबर तक वैलिड हैं.

Sony Bravia 55-inch 4K Smart TV की बात करें तो ये मिनिमम बेजल्स वाला स्लिम टीवी है. इसमें 3,840 x 2,160 पिक्सल के साथ 55-इंच LED पैनल मिलता है. ये डिस्प्ले HDR 10 और Dolby Vision सर्टिफाइड है.

Advertisement

इस टीवी में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं.  कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें चार HDMI पोर्ट्स, दो USB पोर्ट्स, एक ईथरनेट पोर्ट, WiFi और ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इस टीवी में गूगल असिस्टेंट, Alexa, Apple AirPlay और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट का सपोर्ट मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement