Realme 9 Pro 5G की पहली सेल आज-64MP कैमरा, Flipkart पर मिल रहा Discount

Realme 9 Pro 5G Sale: रियलमी ने हाल में ही Realme 9 Pro सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज के बेस मॉडल यानी Realme 9 Pro 5G की आज पहली सेल है. Flipkart पर यह स्मार्टफोन Discount के साथ मिल रहा है. आइए जानते हैं इसपर मिल रहे ऑफर्स.

Advertisement
Realme 9 Pro 5G Realme 9 Pro 5G

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 64MP + 8MP + 2MP का कैमरा
  • मिलती है 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले
  • Flipkart पर मिल रहा Discount

Realme 9 Pro 5G की आज यानी 23 फरवरी को पहली सेल है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पिछले हफ्ते Realme 9 Pro Plus 5G के साथ लॉन्च किया था. हैंडसेट को आप Realme.com और Flipkart दोनों जगह से ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

Realme 9 Pro 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलती है. डिवाइस Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 5000mAh की बैटरी और 33W की फास्ट चार्जिंग दी गई है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें. 

Advertisement

Realme 9 Pro 5G Price In India 

रियलमी का यह फोन दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है, जबकि इसका 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है. Realme 9 Pro 5G को आप तीन कलर ऑप्शन- Aurora Green, Midnight Black और Sunrise Blue में खरीद सकते हैं. हैंडसेट दोपहर 12 बजे बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 

Sale Offer की बात करें तो Realme 9 Pro 5G पर 2000 रुपये का डिस्काउंट HDFC Bank कार्ड्स पर मिल रहा है. इसके साथ ही फोन पर नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी मिल रहा है. Flipkart से आप इस फोन को 3000 रुपये की शुरुआती नो-कॉस्ट EMI पर खरीद सकते हैं. 

Realme 9 Pro 5G Specifications 

रियलमी का यह फोन Android 12 पर बेस्ड Realme UI 3.0 पर काम करता है. इसमें 6.6-inch की full-HD+ LCD स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. फोन में ऑक्टाकोर Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 619 GPU के साथ आता है. 

Advertisement

इसमें 8GB तक RAM ऑप्शन मिलता है. डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 64MP का है. इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Realme 9 Pro 5G में 128GB का स्टोरेज मिलता है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS, USB टाइप-सी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक होल दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसका वजन 195 ग्राम है. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement