बड़े काम के हैं पार्टी स्पीकर्स
बर्थडे, शादी या दोस्तों संग गेट टु गेदर के मौकों पर अक्सर बड़े साउंड स्पीकर की जरूरत होती है. मार्केट में पार्टी स्पीकर्स के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. इन स्पीकर्स के अंदर वायरलेस माइक, कलर चेजिंग लाइट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिलती है. (Photo: Amazon.in)
मिलती है रिचार्जेबल बैटरी
पार्टी स्पीकर्स में रिचार्जेबल बैटरी मिलती है, जिसकी वजह से उसे कहीं भी ले जा सकते हैं. एक बार बैटरी फुल चार्जिंग होने के बाद 5 घंटे का प्लेटाइम मिल जाता है. 10 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले पार्टी स्पीकर्स के बारे में जानते हैं. (Photo: Amazon.in)
boAt का पार्टी स्पीकर
boAt Partypal 390 पार्टी स्पीकर 9,999 रुपये में लिस्टेड है. ईइसमें माइक और लाइटिंग मिलती है. इस पार्टी स्पीकर में व्हील भी दिए हैं, जिसकी वजह से जगह से दूसरी लोकेशन पर लेकर जाना आसान है. इसकी ऊंचाई 70सेंटीमीटर है. कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर ये लिस्टेड है. (Photo: Amazon.in)
PHILIPS का पार्टी स्पीकर
मार्केट में PHILIPS का 9499 रुपये में पार्टी स्पीकर आता है. इसका नाम PHILIPS 80W है. यह 14 घंटे का प्ले टाइम मिलता है. यह Croma पोर्टल पर मौजद है. इसमें पार्टी इफेक्ट लाइट मिलती है. यह माइक और गिटार को सपोर्ट करता है. (Photo: Philips )
ZEBRONICS का पार्टी स्पीकर
ZEBRONICS का 7499 रुपये का पार्टी स्पीकर मौजूद है, जो Amazon India पर लिस्टेड है. इसमें वायरलेस माइक, RGB light दी है. इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी दिए हैं. इसमें पेन ड्राइव और माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं. (Photo: Amazon.in)
Portronics का पार्टी स्पीकर
Portronics Iron Beats IV ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर 9,999 रुपये में लिस्टेड है. 250W के साउंडआउटपुट के साथ आते हैं. इसमें 6 इंच का सबवुफर भी दिया है. इसमें RGB लाइट मिलती है. साथ ही वायर लेस माइक है. सिंगल चार्ज में 4 घंटे का प्लेट टाइम मिलता है. (Photo: Amazon.in)
GOVO का पार्टी स्पीकर्स
GOVO Goloud 660 160W फ्लिपकार्ट पर 8,499 रुपये में लिस्टेड है. इसमें भी दो स्पीकर का सेटअप मिलता है. कंपनी ने RGB लाइटिंग का यूज किया है. इसकी वायरलेस कनेक्टिविटी रेंज 10 मीटर की है.