बाथरूम भी बनेगा हाईटेक
अब आप अपने बाथरूम को भी स्मार्ट बना सकते हैं. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और स्थानीय मार्केट में ढेरों स्मार्ट शॉवर के ऑप्शन मिल जाएंगे. इन शॉवर को मोबाइल फोन से भी कंट्रोल किया जा सकेगा. (Photo:AI Generated)
कई लोगो को पसंद है स्मार्ट शॉवर
असल में स्मार्ट शॉवर हेड से नहाना अधिकतर लोगों को पसंद होता है, लेकिन कई बार लोगों को उसका प्रेशर पसंद नहीं आता है या फिर उसके गर्म पानी का टेम्प्रेचर पता नहीं चलता है. मार्केट में ये प्रोब्लम दूर करने के लिए कई ऑप्शन मौजूद हैं. (Photo:AI Generated)
मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद
मार्केट में स्मार्ट शॉवर के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. यहां आज आपको कुछ कारगर और अफोर्डेबल कीमत के प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं. (Photo:AI Generated)
Hai Smart Shower Head मौजूद
ऐमेजॉन पर Hai Smart Shower Head मौजूद है, जिसमें शॉवर में पानी का फ्लो, टेम्प्रेचर आदि को कंट्रोल किया जा सकता है. साथ ही पानी के टेंप्रेचर को दिखाने के लिए LED लाइट्स का यूज किया है. कंपनी का दावा है कि यह 30 परसेंट तक पानी की बचत करता है. इसे मोबाइल ऐप से कंट्रोल करना होता है. (Photo: Amazon.in)
शॉवर के साथ कलर चेजिंग लाइट और म्यूजिक
घर के लिए हाईटेक शॉवर खोज रहे हैं तो ऐमेजॉन इंडिया पर एक खास ऑप्शन है. यहां आपको शॉवर के साथ फुल बॉडी जेट्स, LED लाइट और म्यूजिक का सपोर्ट मिलता है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, इसमें करीब 64 कलर के ऑप्शन मिलते हैं. (Photo: Amazon.in)
सस्ते ऑप्शन भी मौजूद
अगर आप लाइट वाला सस्ता शॉवर हेड खोज रहे हैं तो मार्कट में उसका ऑप्शन भी मौजूद है. ऐमेजॉन पर 1500 रुपये की कीमत में कई LED Light वाले हेड शॉवर मौजूद हैं. (Photo: Amazon.in)
सावधानी के लिए रखें ध्यान
सावधानी के लिए जरूरी है कि आप जिस कंपनी से शॉवर खरीद रहे हैं, उससे ही इंस्टॉलेशन कराएं. दरअसल, स्मार्ट शावर में इलेक्ट्रिसिटी के साथ पानी का यूज होगा. ऐसे में कोई भी गलती बड़ी खतरनाक साबित हो सकती है. (Photo: Amazon.in)