Advertisement

टेक डील्स

फिंगरप्रिंट से खुलेगी घर की अलमारी, लगाना होगा ये लॉक, 1000 रुपये से कम है शुरुआती कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • 1/7

फोन से लेकर टीवी तक सब कुछ स्मार्ट हो चुका है. स्मार्ट होती इस दुनिया में क्या आप आज भी नॉर्मल लॉक्स का इस्तेमाल करते हैं. आप कुछ पैसे खर्च करके अपने घर के वॉर्डरोब और लॉकर्स को अपग्रेड कर सकते हैं. इसके लिए आपको स्मार्ट लॉक्स का इस्तेमाल करना होगा, जिसके बाद आपकी वॉर्डरोब फिंगरप्रिंट से खुलेगी. (Photo: Amazon)

  • 2/7

मार्केट में ऐसे कई ऑप्शन हैं, जो कम बजट में ये सुविधा ऑफर करते हैं. आप 1000 रुपये से भी कम की शुरुआती कीमत पर ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. इन्हें अपनी वॉर्डरोब में इंस्टॉल करना होगा और फिर क्या है. आपको जब भी वॉर्डरोब खोलनी हो, अपना फिंगरप्रिंट यूज करना होगा. (Photo: Amazon)

  • 3/7

Lavna LS11 आपको एक हजार रुपये से कम में मिल जाएगा. इसका इस्तेमाल आप ड्रॉअर, वॉर्डरोब कहीं भी कर सकते हैं. इस पर 10 फिंगरप्रिंट तक रजिस्टर किए जा सकते हैं. अगर इसकी बैटरी खत्म हो जाती है, तो आप इसे बाहर से ही पावर दे सकते हैं. आपको इसके साथ तीन AAA साइज की बैटरी इस्तेमाल करनी होगी. (Photo: Amazon) 

Advertisement
  • 4/7

अगर आप एक जाने-पहचाने नाम के साथ जाना चाहते हैं, तो Godrej का स्मार्ट कैबिनेट लॉक खरीद सकते हैं. ये डिवाइस 2364 रुपये में ऐमेजॉन पर लिस्ट है. इसे आप फोन से भी कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें 100 फिंगरप्रिंट तक स्टोर किए जा सकते हैं. ये डुअल मोड में काम करता है, जिसमें आप किसी खास फिंगरप्रिंट या फिर सभी फिंगरप्रिंट को चुन सकते हैं. (Photo: Amazon)

  • 5/7

Hafele का स्मार्ट लॉक भी इस बजट में आने वाला एक अच्छा ऑप्शन है. ऐमेजॉन पर ये प्रोडक्ट 1899 रुपये में लिस्ट है. इसमें आप 20 फिंगरप्रिंट स्टोर कर सकते हैं. ये डिवाइस तीन कलर ऑप्शन- ग्रीन, रेड और ब्लू में उपलब्ध है. इसमें एक LED स्टेटस इंडिकेटर भी मिलेगा. (Photo: Amazon)

  • 6/7

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर Escozor ब्रांड का भी लॉक आपको मिल जाएगा. इसकी कीमत 1349 रुपये है. 20 फिंगरप्रिंट तक स्टोर होने वाले इस डिवाइस का इस्तेमाल वॉर्डरोब को एडवांस बनाने में किया जा सकता है. इसके साथ कंपनी एक साल की वारंटी दे रही है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 7/7

JustTap भी प्रीमियम स्मार्ट फिंगरप्रिंट डिवाइस ऑफर करता है. ऐमेजॉन पर कंपनी अपना स्मार्ट लॉक 1549 रुपये में बेच रही है. हालांकि, दूसरे ब्रांड्स की तरह JustTap ने ये साफ नहीं किया है कि यूजर्स कितने फिंगरप्रिंट रजिस्टर कर सकते हैं. आप इनमें से कोई भी प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, लेकिन कुछ भी खरीदने से पहले उसका रिव्यू और रेटिंग जरूर चेक करें. इससे आपको प्रोडक्ट के रियल लाइफ एक्सपीरियंस की जानकारी मिलेगी. (Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement