OnePlus 13R को आप आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ ये डिवाइस आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. Flipkart से आप इस फोन को कई हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस हैंडसेट को 42,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. (Photo: OnePlus)
Flipkart पर इस वक्त ये फोन 38,500 रुपये से कम कीमत पर लिस्ट है. यानी इस पर 4000 रुपये से ज्यादा का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके लिए आपको किसी कार्ड या बैंक ऑफर की जरूरत नहीं होगी. (Photo: OnePlus)
हालांकि, फोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है. इस स्मार्टफोन की खरीद पर 4000 रुपये तक का कैशबैक Flipkart SBI क्रेडिट कार्ड और Flipkart Axis बैंक क्रेडिट कार्ड पर मिल रहा है. इस ऑफर के बाद फोन की कीमत घटकर 34,500 रुपये से कम हो जाती है. (Photo: OnePlus)
यानी आपको इस फोन पर 8000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है. इतना ही नहीं OnePlus 13R की खरीद पर आप बैंक डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं. आप चाहें तो फोन को EMI पर खरीद सकते हैं. (Photo: OnePlus)
OnePlus 13R में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 4500 Nits की है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है. (Photo: OnePlus)
इसमें 16GB तक RAM और 512GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है. फोन में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. (Photo: OnePlus)
अब सवाल है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए. अगर आप एक प्रीमियम फीचर वाला फोन कम बजट में चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. 35 हजार रुपये से कम में मिल रहा ये फोन अच्छी डील है. हैंडसेट बड़ी बैटरी, दमदार प्रोसेसर और अच्छे कैमरा सेटअप के साथ आता है. (Photo: OnePlus)