भारत में अब स्मार्टवॉच की डिमांड काफी बढ़ गई है. कई लोग फिटनेस ट्रैक करने के लिए भी स्मार्टवॉच लेने की सोचते हैं. कई लोग जो पहली बार स्मार्टवॉच ले रहे होते हैं वो नए स्मार्टवॉच पर ज्यादा पैसै खर्च नहीं करना चाहते हैं. वो कम पैसे में ज्यादा फीचर्स वाले स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं. यहां पर आपको 3,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में आने वाले स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं.
Amazfit Bip S Lite
Amazfit Bip S Lite अभी ऐमेजॉन पर ऑफर में मात्र 2,499 रुपये में मिल रहा है. ये 5 ATM वॉटर रेसिस्टेंट के साथ आता है. इसका वजन 30 ग्राम है. ये काफी हल्का है और 1.28-इंच Transflective TFT डिस्प्ले के साथ आता है. कंपनी का दावा है सिंगल चार्ज पर ये 30 दिन तक चलता है. ये स्मार्टवॉच आठ अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है. इसके अलावा ये ब्लूटूथ, म्यूजिक कंट्रोल और हार्ट रेट सेंसर के साथ भी आता है.
NoiseFit Endure
3,000 रुपये के सेगमेंट में NoiseFit Endure काफी अच्छा स्मार्टवॉच है. ये स्टेनलेस स्टील बेजल्स और वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग के साथ आता है. इसमें 1.28-इंच की LCD डिस्प्ले 100 वॉच फेस के साथ दी गई है. ब्लड ऑक्सीजन लेवल मापने के लिए ये SpO2 सेंसर के साथ आता है. सिंगल चार्ज पर ये 20 दिन तक का साथ निभा सकता है. इसकी कीमत 2,999 रुपये है.
BoAt Xplorer
BoAt Xplorer भारत का काफी सस्ता स्मार्टवॉच है जो बिल्ट इन GPS के साथ आता है. इसमें 1.3-इंच फुल कलर टच स्क्रीन 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले दी गई है. इसमें SpO2 मॉनिटर नहीं दिया गया है. ये इनडोर वॉक, साइकिलिंग, योगा जैसे कई एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है. इसमें मैसेज, अलार्म, सोशल मीडिया का नोटिफिकेशन भी मिलता है. इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर अभी 2,999 रुपये है.
Noise ColorFit Pro 2
Noise ColorFit Pro 2 स्मार्टवॉच 1.3-इंच कलर डिस्प्ले के साथ आता है. इसपर आपको फोनका पुश नोटिफिकेशन भी मिल सकता है. इसको आप मीडिया प्लेबैक कंट्रोल करने के लिए यूज कर सकते हैं. प्रोटेक्शन के लिए इसमें IP68 रेटिंग है. कंपनी का दावा है ये सिंगल चार्ज पर 10 दिन तक चलता है. इसकी कीमत 2,599 रुपये है.
Fire Boltt SpO2
Fire Boltt SpO2 को हाल ही में लॉन्च किया गया था. इसकी कीमत 2,999 रुपये है. ये SpO2 मॉनिटर के साथ आता है. इससे आप ब्लड ऑक्सीजन लेवल को माप सकते हैं. कंपनी का दावा है ये सिंगल चार्ज पर 20 दिन तक चल सकता है. प्रोटेक्शन के लिए ये IP68 रेटिंग के साथ आता है.