Advertisement

टेक डील्स

आवाज से होगा कंट्रोल, जितना चाहेंगे उतना ही गर्म होगा पानी, ये हैं बेस्ट स्मार्ट वॉटर हीटर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST
  • 1/7

सर्दी ने दस्तक दे दी है और ऐसे में गीजर एक जरूरी अप्लायंस बन जाएगा. सुबह-सुबह ठंडे पानी से नहाना ना तो बच्चों को पसंद आता है ना ही हर दिन इसका रिस्क लिया जा सकता है. ऐसे में आप एक गीजर या फिर वॉटर हीटर खरीद सकते हैं. मार्केट में आपको कई विकल्प मिल जाएंगे, लेकिन स्मार्ट वॉटर हीटर कुछ अलग ऑफर करता है. (Photo: Amazon)

  • 2/7

जहां ट्रेडिशनल वॉटर हीटर सिर्फ पानी गर्म करने का काम करते हैं. वहीं स्मार्ट गीजर की मदद से आप तय कर सकते हैं कि पानी को कितना गर्म करना है. साथ ही आप टाइमर, ऑटो कट और कितनी बिजली खर्च हो रही है. ये सब पता कर सकते हैं. ऐसे ही कुछ विकल्प हम आपके लिए लेकर आए हैं. (Photo: Amazon)

  • 3/7

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में Havells जाना पहचाना नाम है. इसका Adonia-i स्मार्ट गीजर आपको 11,950 रुपये में मिलेगा. ये कीमत गीजर के 15 लीटर स्टोरेज वाले वेरिएंट की है. इसमें डिजिटल डिस्प्ले, टेम्परेचर बदलने पर कलर चेंजिंग लाइट्स और कई दूसरे विकल्प मिलते हैं. आप इसे फोन से ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 4/7

Racold Omnis भी अच्छा विकल्प है. हालांकि, इसका बजट मार्केट में मिल रहे दूसरे स्मार्ट गीजर से थोड़ा ज्यादा है. 15 लीटर वाले Racold Omnis गीजर की कीमत 14,999 रुपये है. इसमें वॉयस कंट्रोल मिलता है. आप अपनी आवाज से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. (Photo: Amazon)

  • 5/7

Usha का SWH Aquerra Smart भी अच्छा विकल्प है. इसके 15 लीटर कैपेसिटी वाले वेरिएंट की कीमत 11,400 रुपये है. आपको ऐमेजॉन पर ये प्रोडक्ट एडिशनल डिस्काउंट के साथ मिल जाएगा. इसे भी आप Usha ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें आपको टच कंट्रोल भी मिलता है. (Photo: Amazon)

  • 6/7

V-Guard का Pebble Shine भी इस बजट में आता है. इसके 15 लीटर कैपेसिटी वाले वेरिएंट की कीमत 13,199 रुपये है. इसमें वॉयस कंट्रोल का फीचर मिलता है. कंपनी गीजर के साथ फ्री इंस्टॉलेशन भी ऑफर कर रही है. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 7/7

Haier का भी स्मार्ट गीजर आपको इस बजट में मिल जाएगा. इसका 25 लीटर कैपेसिटी वाला गीजर आपको इस बजट में मिलेगा. ऐमेजॉन पर ये प्रोडक्ट 13,299 रुपये में लिस्ट है. वहीं 15 लीटर वाले वेरिएंट की कीमत 11,455 रुपये है. इसमें भी आपको ऐप कनेक्टिविटी मिल जाएगी. (Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement