Advertisement

टेक डील्स

2 हजार रुपये का ये गैजेट बना देगा आपकी कार हाईटेक, खरीद सकते हैं ऑनलाइन

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST
  • 1/7

कार खरीदने के बाद लोग उसमें कई बदलाव कराते हैं. मसलन नया इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, एलॉय और सीट कवर समेत कई पार्ट्स को अपग्रेड कराते हैं. हालांकि, एक जरूरी चीज पर कम लोगों का ध्यान जाता है. हम बात कर रहे हैं डैशकैम की, जो सिर्फ कुछ पैसे खर्च करके आपकी गाड़ी को ना सिर्फ हाईटेक बनाएगा बल्कि आपको सुरक्षित भी रखेगा. (Photo: Amazon)

  • 2/7

आप सोच रहे होंगे कि कार में डैशकैम किया क्या जरूरत है. दरअसल, कई हाई-एंड कार्स में ये फीचर कंपनी फिटेड आता है, लेकिन बजट रेंज में कुछ ही मॉडल्स में आपको ये सुविधा मिलेगी. डैशकैम एक्सीडेंट जैसे मामले में किसी गवाह की तरह होता है, जो आपके साथ हुई घटना की सही जानकारी देगा. यानी एक्सीडेंट में किसी गलती है और मौके पर क्या हुआ ये सब इसमें रिकॉर्ड रहता है. (Photo: Amazon)

  • 3/7

मार्केट में आपको डैशकैम के कई सारे ऑप्शन मिलेंगे. ऐसे ही कुछ ऑप्शन की एक लिस्ट हम लेकर आए हैं, जिसमें 2000 रुपये से कम कीमत वाले मॉडल्स को शामिल किया गया है. इस कैटेगरी का पहला प्रोडक्ट CP Plus का CarKam है, जो 1899 रुपये में आता है. इसमें वाइड एंगल व्यू, नाइट विजन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 4/7

दूसरा ऑप्शन AGARO Alpha कार डैशकैम है. 3MP के कैमरे वाले इस डैशकैम में आपको फुल HD रिकॉर्डिंग, वॉयस रिकॉर्डिंग और 128GB तक के माइक्रो SD कार्ड का सपोर्ट मिलता है. आप इसे खुद ही सेट कर सकते हैं. इसकी कीमत 1749 रुपये है. (Photo: Amazon)

  • 5/7

ऐसा ही एक ऑप्शन Manycast डुअल डैशकैम कैमरे का है. डुअल डैशकैम का मतलब है कि एक कैमरा फ्रंट और एक कैमरा रियर में मिलेगा. इसमें नाइट विजन का विकल्प मिलता है. ये डैशकैम भी 128GB स्टोरेज सपोर्ट करता है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से आप इसे 1990 रुपये में खरीद सकते हैं. (Photo: Amazon)

  • 6/7

इसके अलावा Crossbeats  का RoadEye Neo भी अच्छा विकल्प है. इसमें 360 डिग्री रोटेटेबल फ्रंट कैमरा मिलता है. हालांकि, वाइड एंगल में ये 170 डिग्री व्यू ही कैप्चर करता है. इसमें लूप और ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मिलती है. आप इस डैशकैम को 1799 रुपये में खरीद सकते हैं. ध्यान रहे कि सभी डैशकैम के साथ आपको माइक्रो SD कार्ड इस्तेमाल करना होगा, जिसकी कीमत अलग से देनी होगी. (Photo: Amazon)

Advertisement
  • 7/7

ऐमेजॉन पर Trueview  का डैशकैम भी आपको 2 हजार रुपये से कम में मिल जाएगा. इसमें 2MP का कैमरा दिया गया है. इसमें बिल्ट-इन सेंसर दिए गए हैं. इसमें 128GB तक का सपोर्ट माइक्रो SD कार्ड के जरिए मिलेगा. यानी कार्ड आपको अलग से खरीदना होगा. ये सभी डैशकैम के साथ है. Trueview का डैशकैम 1549 रुपये में मिलेगा. (Photo: Amazon)

Advertisement
Advertisement