Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

FB Messenger से हटा ये अहम फीचर, आपको होगी दिक्कत?

फेसबुक ने मैसेंजर के साइन अप प्रोसेस में एक बदलाव किया है. इसे बड़े बदलाव की तरह देखा जा रहा है. क्योंकि अब Messenger Lite को आप बिना फेसबुक अकाउंट ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं. अब तक सिर्फ फोन नंबर से Facebook Messenger Lite ऐप में अकाउंट बनाए जा सकते थे.

Advertisement

30 को होगी रियलमी Buds Air की अगली सेल, कीमत 3,999 रुपये

अगर आप Realme के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको बता दें इसकी अगली सेल 30 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से की जाएगी. रियलमी बड्स एयर की लॉन्चिंग पिछले महीने Realme X2 के साथ की गई थी. साथ ही कंपनी ने इस दौरान डिजिटल पेमेंट सर्विस Realme PaySa को की भी लॉन्चिंग की थी. रियलमी का दावा है कि इन नए बड्स एयर में म्यूजिक प्लेबैक के लिए 17 घंटों की बैटरी मिलेगी. इतनी बैटरी चार्जिंग केस के साथ मिलेगी.

35 मिनट में फुल चार्ज होने वाला स्मार्टफोन लेकर आएगी Xiaomi

स्मार्टफोन कंपनियां लगातार फास्ट चार्जिंग पर काम कर रही हैं. नई नई चार्जिंग टेक्नॉलजी लॉन्च की जा रही है. इसी क्रम में चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भी 100W फास्ट चार्जिंग सिस्टम का ऐलान किया था. फिलहाल इसे स्मार्टफोन में कब दिया जाएगा ये साफ नहीं है, लकिन कंपनी अब एक अफोर्डेबल फास्ट चार्जिंग टेक पर काम कर रही है.

Advertisement

भारत में सैमसंग Galaxy A30s का ये नया वेरिएंट हुआ लॉन्च

सैमसंग ने अपने Galaxy A30s स्मार्टफोन के एक नए रैम और स्टोरेज वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है. ये जानकारी 91मोबाइल्स के हवाले से मिली है. पब्लिकेशन को जानकारी मिली है कि इस स्मार्टफोन का एक नया 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध करा दिया गया है. इसे 4GB/64GB वेरिएंट के अपग्रेड के तौर पर उतारा गया है, जिसकी घोषणा देश में सितंबर में की गई थी.

WhatsApp में आ रहा है खुद गायब होने वाले मैसेज का फीचर, ऐसे करेगा काम

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में  Disappearing Messages फीचर आने वाला है. काफी समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल ग्रुप के लिए दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement