FB Messenger से हटा ये अहम फीचर, आपको होगी दिक्कत?

अब आप सिर्फ फोन नंबर से Messenger Lite को यूज नहीं कर सकेंगे. इसके लिए आपके पास अब फेसबुक अकाउंट होना जरूरी है.

Advertisement
Image: Reuters Image: Reuters

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

  • Messenger Lite अब सिर्फ फोन नंबर से नहीं चला सकते हैं.
  • मैसेंजर लाइट ऐक्सेस के लिए FB अकाउंट जरूरी.

फेसबुक ने मैसेंजर के साइन अप प्रोसेस में एक बदलाव किया है. इसे बड़े बदलाव की तरह देखा जा रहा है. क्योंकि अब Messenger Lite को आप बिना फेसबुक अकाउंट ऐक्सेस नहीं कर सकते हैं. अब तक सिर्फ फोन नंबर से Facebook Messenger Lite ऐप में अकाउंट बनाए जा सकते थे.

Advertisement

फेसबुक ने वेंचरबीट को दिए एक स्टेटमेंट में इस बदलाव की पुष्टि कर दी है. इससे पहले तक नए यूजर्स मैसेंजर लाइट को बिना फेसबुक अकाउंट के सिर्फ फोन नंबर के जरिए ऐक्सेस कर सकते थे.

फेसबुक के प्रवक्ता ने वेंचरबीट से कहा है, 'अगरआप मैसेंजर पर हैं तो नोटिस करेंगे कि अब आपको अपने दोस्तों और क्लोज कनेक्शन्स से बात करने के लिए फेसबुक अकाउंट की जरूरत होगी'. कंपनी ने इस बदलाव की वजह बताई है. फेसबुक ने कहा है कि कंपनी ने पाया है कि ज्यादातर यूजर जो मैसेंजर यूज करते हैं वो पहले से ही फेसबुक अकाउंट से लॉग्ड इन होते हैं. इसलिए प्रोसेस को आसान बनाने के लिए ऐसा किया गया है.

हालांकि कंपनी ने ये भी कहा है कि अगर जो यूजर पहले से बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर यूज कर रहे हैं उन्हें कुछ करने की जरूरत नहीं है. लेकिन अब नए यूजर्स ऐसा नहीं कर सकते हैं.  वेंचरबीट की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो बिना फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर यूज कर रहे थे और उन्हें अब ये ऐप यूज करने में दिक्कत हो रही है.  

Advertisement

फेसबुक के इस छोटे लेकिन अहम बदलाव से अब ये हिंट मिल रहा है कि कंपनी क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग की तैयारी में है. कंपनी ने पहले ही साफ कर दिया है कि आने वाले समय में मैसेंजर, इंस्टा और वॉट्सऐप में क्रॉस प्लेटफॉर्म मैसेजिंग का ऑप्शन दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर इस फीचर के आने के बाद आप वॉट्सऐप से सीधे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement