Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें

साकेत सिंह बघेल

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में आया नया क्रिएट बटन, जानें क्या है खास

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन पर एक नया क्रिएट बटन जोड़ा गया है. ये बटन फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में राइट टॉप में दिखाई दे रहा है. इस बटन के जरिए यूजर्स को फेसबुक पेज बनाने या विज्ञापन पोस्ट करने जैसे विकल्प मिलेंगे.

Advertisement

TVS की नई बाइक 110cc इंजन के साथ लॉन्च, कीमत सिर्फ 48,400

TVS ने भारत में अपनी नई 110cc कम्यूटर बाइक Radeon को लॉन्च कर दिया है. TVS Radeon की कीमत भारत में 48,400 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है.

रक्षाबंधन पर फ्लिपकार्ट लेकर आया सुपर सेल ऑफर, मिलेगी 80% तक छूट

रक्षाबंधन के खास मौके पर फ्लिपकार्ट पर 25 अगस्त को एक दिवसीय सुपर सेल का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान 24 अगस्त को फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को अर्ली ऐक्सेस दिया जाएगा. सेल में ग्राहक स्मार्टफोन, लैपटॉप, TVs और कैमरा जैसे डिवाइसेज पर डिस्काउंट का फायदा उठा पाएंगे.

स्कोडा Superb कॉर्पोरेट एडिशन मॉडल भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Skoda ने बिना किसी शोर शराबे के भारत में अपने Superb कॉर्पोरेट एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 23.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन उन स्कोडा ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव है जो अपग्रेड होने की सोच रहे हैं.

Advertisement

Infinix Note 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, दमदार हैं खूबियां

Infinix Note 5 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है. यानी इसमें स्टॉक एंड्रॉयड के साथ ही समय-समय पर अपडेट भी मिलता रहेगा. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपये रखी है. इस प्राइस सेगमेंट में इस स्मार्टफोन का कड़ा मुकाबला Xiaomi Redmi Note 5 और Honor 9 Lite से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement