Skoda ने बिना किसी शोर शराबे के भारत में अपने Superb कॉर्पोरेट एडिशन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत भारत में 23.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है. सुपर्ब कॉर्पोरेट एडिशन उन स्कोडा ग्राहकों के लिए एक्सक्लूसिव है जो अपग्रेड होने की सोच रहे हैं.
Skoda Superb Corporate Edition में स्टैंडर्ड एडिशन की तुलना में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है. ये कार बेस स्टाइल वेरिएंट की तरह ही है. फिलहाल Skoda Superb को तीन पेट्रोल और दो डीजल ट्रिम्स में ऑफर किया जाता है. सुपर्ब का पेट्रोल वेरिएंट दोनों ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स ऑप्शन में उपलब्ध है. वहीं डीजल वर्जन केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन में मौजूद है.
Skoda Superb के पेट्रोल वेरिएंट में 1.8-लीटर फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 177bhp का पावर और 320Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या एक 7-स्पीड डुअल-कल्च गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
वहीं इसके डीजल वेरिएंट की बात करें तो इसमें 2-लीटर फोर-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है जो 175bhp का पावर और 350Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस डीजल इंजन को 6-स्पीड डुअल-कल्च ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
Skoda Superb में बाय जेनॉन हेडलाइट्स, एडैप्टिव फ्रंट लाइट सिस्टम, 17-इंच अलॉय व्हील्स, रियर व्यू कैमरा, इंफोटेनमेंट सिस्टम और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं. अन्य फीचर्स की बात करें तो इस इंजन में स्टार्ट/स्टॉप बटन, की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सी और वेंटीलेटेड फ्रंट सीट दिए गए हैं.
साकेत सिंह बघेल