Tech Wrap: यहां जानें आज की 5 बड़ी खबरें

यहां जानें आज टेक की दुनिया में दिनभर क्या-क्या हुआ...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:05 PM IST

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Samsung के तीन M सिरीज स्मार्टफोन, देंगे Xiaomi को टक्कर

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी दिग्गज सैमसंग एक नया सिरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. 28 जनवरी को कंपनी Galaxy M सिरीज के स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन ऐमेजॉन इंडिया और सैमसंग ऑनलाइन शॉप पर भी उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन को यंग जेनेरेशन को टार्गेट करके लाया जा रहा है.

Advertisement

8-सीट वाली Mahindra Marazzo भारत में लॉन्च, जानें कीमत

महिंद्रा ने अपनी टॉप-स्पेक Marazzo M8 का 8-सीटर वर्जन भारतीय बाजार में पेश किया है. 8-सीट वाले टॉप-स्पेक महिंद्रा Marazzo M8 वेरिएंट की कीमत 13.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. Marazzo का M8 वेरिएंट केवल पहले 7-सीटर कॉन्फिगरेशन में ही मौजूद था.

2019 Maruti Suzuki Wagon R की बुकिंग शुरू, जानें खास बातें

मारुति सुजुकी अपनी नई Wagon R को भारत में 23 जनवरी, 2019 को लॉन्च करेगी. लॉन्चिंग से पहले ही अब कंपनी ने अपनी इस नई मॉडल के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. नई Wagon R के लिए देश के किसी भी मारुति डीलरशिप से 11 हजार रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुकिंग की जा सकती है. साथ ही ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से भी इस मॉडल के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Advertisement

फ्रेंच हैकर का दावा- पीएम मोदी की वेबसाइट ब्रीच, बोले प्राइवेट में संपर्क करें

फ्रेंच सिक्योरिटी Robert Baptiste ने आधार डेटा सिक्योरिटी में खामी उजागर करने को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. वो ट्विटर Elliot Alderson नाम से हैं. अब इन्होंने एक ट्वीट किया है और पीएम मोदी को टैग किया है. इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को टैग करके लिखा गया है, ‘आपकी वेबसाइट में एक सिक्योरिटी समस्या है. एक अनजान सोर्स ने आपकी वेबसाइट पर एक टेक्स्ट फाइल अपलोड की है जिसमें मेरा नाम लिखा है. उसके पास आपके डेटाबेस का फुल ऐक्सेस भी है. आप हमसे प्राइवेट में कॉन्टैक्ट करें और जल्द से जल्द सिक्योरिटी ऑडिट शुरू करें’.

OnePlus 7 लीक: स्लाइडर सेल्फी कैमरा और क्या है खास

इस साल चीनी स्मार्टफोन मेकर वन प्लस अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन – OnePlus 7 लॉन्च करेगा. इस स्मार्टफोन की एक तस्वीर इंटरनेट पर है जिसमें बेजल लेस स्क्रीन के साथ पॉप कैमरा देखा जा सकता है. स्लाइडिंग डिजाइन के साथ कुछ इसी तरह का स्मार्टफोन ओपो ने लॉन्च किया था. लीक स्लैश के मुताबिक यह OnePlus 7 का प्रोटोटाइप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement